नई दिल्ली (पीटीआई)। इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की समय सीमा 10 दिन और बढ़ा कर सरकार ने 31 दिसंबर से 10 जनवरी, 2021 कर दी है। कंपनियों के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 दिन बढ़ा कर 15 फरवरी, 2021 कर दी गई है। आईटी विभाग ने बुधवार को कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अब तक 4.54 करोड़ से अधिक कर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं। बुधवार को एक बार फिर ट्वीट के जरिए आयकर विभाग ने करदाताओं को नियत तारीख तक अपना आईटीआर दर्ज करने के लिए कहा है। पिछले साल की तुलना की जाए ताे इस समय तक 4.77 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए थे। बिना लेट फीस के 2018-19 (असेसमेंट ईयर 2019-20) के लिए अंतिम तिथि तक 5.65 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए थे।


तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई थी
आयकर विभाग ने 2020-21 के लिए 4.54 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न 29 दिसंबर, 2020 तक दाखिल किए जा चुके हैं। कर विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि 29 दिसंबर, 2020 तक 2.52 करोड़ से अधिक आईटीआर -1 दाखिल किए गए हैं, जो 29 अगस्त, 2019 तक दाखिल किए गए 2.77 करोड़ से कम हैं। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी समयसीमा 31 जुलाई होती है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए आयकर विभाग ने इसकी तारीख 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। वहीं पिछले साल आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख 31 अगस्त, 2019 तक बढ़ाई गई थी।

National News inextlive from India News Desk