हादसे का कारण शैतान को कंकड़ मारने की रस्म के दौरान मची भगदड़ बताया जा रहा है।
इस बीच, भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि जेद्दाह स्थित उनका मिशन मक्का की घटना पर नज़र रखे हुए है। अभी तक किसी भारतीय की मौत की ख़बर नहीं है।
हज के दौरान पहले भी ऐसी कुछ घटनाएं हुई हैं।
हज के दौरान कुछ अन्य बड़े हादसे
2015 ग्रैंड मस्जिद पर क्रेन गिरने से 105 लोगों की मौत
2006 कंकड़ फेंकने की रस्म के दौरान भगदड़ में 364 लोगों की मौत
1997 आग लगने से 343 हाजियों की मौत, 1500 घायल
1994 भगदड़ मचने से 270 लोगों की मौत
1990 सुरंग के अंदर भगदड़ मचने से 1426 लोगों की मौत
1987 ईरानी समर्थकों के साथ संघर्ष में 400 लोगों की मौत
Interesting News inextlive from Interesting News Desk