कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Real Phulera Village From Panchayat 3: ओटीटी प्लेटफार्म की पंचायत वेब सीरीज का तीसरा सीजन 28 मई को स्ट्रीम हुआ। इस फुलेरा गांव का नाम लोगों की जुबान पर अच्छी तरह याद हो गया और हर किसी के अंदर इस सीरीज को देखने का क्रेज मिला। लेकिन क्या आप इसकी शूटिंग लोकेशन को जानते हैं? कि पंचायत 3 की शूटिंग मध्यप्रदेश के जिस महोड़िया गांव में पूरी हुई। दरअसल वो फुलेरा में नहीं, बल्कि सीहोर में है।
सीरीज की वजह से बढ़ी घूमने वालों की संख्या
इस फुलेरा गांव की पंचायत में पूर्व प्रधान लाल सिंह सिसोदिया के घर से लेकर पंचायत भवन और गांव की पानी की टंकी को वेब सीरीज के शूट के दौरान दिखाया गया है। इसी गांव में फिल्म की स्टार कास्ट और यूनिट रुकी हुई थी, पंचायत की शूटिंग के बाद ही ये महोड़िया गांव चर्चा में आ गया। जिसके बाद खबर है कि, इस सीरीज की वजह से गांव में घूमने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई।
यहीं तीनों पार्ट हुए हैं शूट
ग्राम पंचायत महोड़िया के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह सिसोदिया के घर में पंचायत वेब सीरीज की शूटिंग की गई। बता दें कि, इसका पहला, दूसरा पार्ट और तीसरे पार्ट इसी गांव में शूट हुआ है। जिसमें गांव की प्रधान मंजू देवी उनके पति बृजभूषण कुमार और रिंकी का घर को दिखाया गया है। साथ में महोड़िया गांव के असली पंचायत ऑफिस को भी दिखाया गया, जिसमें सचिव जी अभिषेक त्रिपाठी पंचायत कार्यालय में काम करते हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk