- 65 ने किया था नामांकन, 10 कैंसिल, 55 मैदान में
dehradun@inext.co.in
DEHRADUN: स्टेट की पांच लोकसभा सीटों पर हुए नामांकन के बाद ट्यूजडे को नामांकन पत्रों की जांच हुई. जिसमें 10 नामांकन त्रुटिपूर्ण पाए गए और चुनाव आयोग ने उन्हें खारिज कर दिया. इसके बाद 5 सीटों के लिए अब मैदान में फिलहाल 55 प्रत्याशी ही रह गए हैं. 28 मार्च को नामांकन वापसी की लास्ट डेट के बाद सभी सीटों पर प्रत्याशियों की सही तस्वीर सामने आ पाएगी.
- स्टेट की पांच लोकसभा सीटों के लिए मंडे को थी नामांकन की आखिरी डेट
- नामांकन तिथि के समाप्त होने तक 65 लोगों ने किए थे नामांकन.
- ट्यूजडे को हुई नामांकन पत्रों की जांच.
- टिहरी संसदीय सीट पर 15 प्रत्याशियों ने किया नामांकन.
- सभी प्रत्याशियों के नामांकन पाए गए सही.
- पौड़ी सीट में 12 प्रत्याशियों ने किया था नामांकन.
- यहां 3 प्रत्याशियों के नामांकन हुए निरस्त
- अब पौड़ी सीट पर रहे गए हैं केवल 9 प्रत्याशी मैदान में.
- अल्मोड़ा सीट पर हुए थे कुल 8 नामांकन, एक हुआ कैंसिल, बचे हैं 7 प्रत्याशी
- नैनीताल सीट पर हुए 10 नामांकन में से तीन कैंसिल, अब सात ही मैदान में.
- हरिद्वार संसदीय सीट पर सबसे ज्यादा 20 नामांकन में से तीन कैंसिल.
- अब यहां केवल 17 प्रत्याशी ही मैदान मे रहे.
-अब अगले दो दिन नामांकन वापसी की प्रक्रिया चलेगी.
- इसके बाद ही सभी लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की असल स्थिति आ पाएगी सामने.
बॉक्स
::प्वाइंटर्स::
-टिहरी सीट पर सभी 15 सही पाए गए.
-पौड़ी सीट में 12 प्रत्याशियों में से 3 निरस्त.
-अल्मोड़ा में 8 में से एक कैंसल.
-नैनीताल में 10 में से 3 कैंसल
-हरिद्वार में 20 में से 3 कैंसल