मस्जिद अल हरम:
इसमे पहले नंबर पर सऊदी अरब की मस्जिद अल हरम है। इस मस्जिद को बनाने में 600 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च हुए थे।
अबराज अल बेत:
दुनिया की दूसरी सबसे महंगी इमारत अबराज अल बेत है। इस इमारत को बनाने में करीब 1 लाख करोड़ रुपये का पूरा खर्च आया था।
रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोस:
सिंगापुर का रिजॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोस भी दुनिया की महंगी इमारतों में शामिल है। इसे बनाने में करीब 44 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
मरिना बे सेंड्स:
सिंगापुर का मरिना बे सेंड्स भी इस लिस्ट में शामिल है। इस इमारत को बनाने में लगभग 37 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए थ्ो।
द कॉस्पोमोलिटिन:
लॉस वेगस में बना द कॉस्पोमोलिटिन एक शानदान होटल है। इस इमारत को बनाने में लगभग 26 हजार करोड़ रुपये का खर्च आया था।
Business News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk