कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। फेस्टिव सीजन में खरीदारी के दौरान सावधानी बरतना और कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। वरना हजारों लोगों की तरह आप भी धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। दरअसल फेस्टिव सीजन के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग और डिजिटल पेमेंट्स की तादाद में तेजी से बढ़ोतरी होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ग्राहकों को कुछ अहम हिदायतें दी हैं। जैसे....
1 - Platform's credibility
अट्रैक्टिव ऑफर्स के बीच आप जल्दबाजी में अक्सर ये देखना भूल जाते हैं कि जिस प्लेटफॉर्म से आप खरीदारी कर रहे हैं वो क्रेडिबल है भी नहीं। जिस प्लेटफॉर्म का नाम आपने पहली बार सुना हो, पहले उसकी तफ्तीश कर लें।
2 - Personal information
ऑफर के लिए साइनअप करते समय, ऐसी कोई पर्सनल इंफॉर्मेशन शेयर न करें जो आपको जरूरी नहीं लगती। इससे आपका डाटा चोरी हो सकता है।
3 - Insecure networks
शॉपिंग मॉल में ओपन वाई-फाई नेटवर्क जैसे अनसेफ नेटवक्र्स को शॉपिंग के लिए यूज न करें, क्योंकि इससे आपकी फाइनेंशियल इंफॉर्मेशन हैकर के हाथ लग सकती है।
4 - Fake delivery notifications
फेस्टिव सीजन में खरीदारी बढने के बीच अक्सर कस्टमर्स ये भूल जाते हैं कि उन्होंने क्या ऑर्डर किया है। इससे वो फिशिंग स्कैम की चपेट में आ सकते हैं। फर्जी डिलीवरी के नोटिफिकेशन से बचने के लिए हमेशा पेमेंट लिंक पर क्लिक करने से पहले उसे रीचेक कर लें।
5 - Avoid simple passwords
अपने अकाउंट के लिए ईजी या डिफॉल्ट पासवड्र्स यूज करने से बचें, क्योंकि इससे आप आसानी से किसी भी हैकर का निशाना बन सकते हैं। इसलिए हर अकाउंट के लिए थोड़ा डिफरेंट पासवर्ड बनाएं।
Technology News inextlive from Technology News Desk