चाइना के जियांग्सु राज्य में मौजूद है सबसे अमीर और अनोखा गांव 'हॉक्सी'। सोशलिस्ट राजनीतिक और आर्थिक मॉडल पर बने इस गांव में रहन वाले करीब 2000 हजार लोगों को मिलती है दुनिया की वो सभी आलीशान सुविधाएं, जिन्हें पाने के लिए मेट्रो सिटीज के अमीर लोग भी ललचाया करते हैं। 'हॉक्सी' की विलेज अथॉरिटी ने 430 मिलियन डॉलर खर्च करके यहां रहने वालों के लिए 72 मंजिला शानदार बिल्डिंग बनवाई हैं। जहां मौजूद हैं फाइव स्टार होटल्स में मिलने वाली लग्जरी सर्विसेज। Image Source
'हॉक्सी' विलेज अथॉरिटी ने अपने लोगों के रहने के लिए शानदार विला टाइप होम भी बनवाएं हैं। ऐसे घर यूरोप और अमेरिका के फ्लैट्स से कहीं बेहतर और सुविधा संपन्न हैं।
इस गांव के लोगों को बाहर कहीं आना जाना हो तो उन्हें इसके लिए मोटर कार नहीं बल्िक हेलीकॉप्टर टैक्सी की सुविधा मिलती है। भारतीय ग्रामीणों के लिए ऐसी सुविधा तो जन्नत से कम नहीं होगी।
'हॉक्सी' विलेज को इस कदर अमीर और शानदार बनाने के लिए जो आदमी जिम्मेदार है, उसका नाम है Wu Renbao। कम्यूनिस्ट पार्टी में 'हॉक्सी' विलेज के फॉर्मर सेक्रेटरी वू रेंबाओ का 2013 में निधन हो चुका है, और इस गांव में मौजूद प्रॉपर्टी का 90 परसेंट मालिकाना हक इनके परिवार के पास ही है। इस गांव का एक अनोखा नियम भी है। अगर आप 'हॉक्सी' विलेज को छोड़कर चले गए तो आप यहां की अपनी सारी सम्पत्ति से हाथ धो बैठेंगे। Image Source
इस गांव में बने आलीशान होटल में यहां आने वालों को ठहराया जाता है। इस होटल के कमरे किसी फाइव स्टार होटल से कम नही हैं।
यह भी देखें- कांच के फर्श वाला यह है दुनिया का सबसे डरावना स्वीमिंग पूल! जहां मिलता है अनोखा रोमांच
गांव में बनी 72 मंजिला इमारत के 60वें फ्लोर पर बनी बैल की यह मूर्ति सैकड़ों किलो सोने से बनी है। जिसे देखने और उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए टूरिस्ट्स में बड़ा क्रेज देखने को मिलता है।
चाइना के 'हॉक्सी' विलेज के मेन इंट्रेंस पर बड़े बड़े और गोल्डन अक्षरों में लिखा है 'The number one village under the sky' यानि दुनिया का बेस्ट गांव। जिनगिन सिटी द्वारा 'हॉक्सी' विलेज का रुटीन प्रशासन मैनेज किया जाता है। हॉक्सी विलेज का सालाना कारोबार करीब 15 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर चुका है, और इस गांव के लोगों की एवरेज सैलरी 17 हजार डॉलर से ज्यादा है। Image Source
'हॉक्सी' गांव के भीतर स्वायत्त सामाजिक प्रशासन द्वारा एक भव्य एम्यूजमेंट पार्क बनाया गया है। जहां दुनिया के कई फेमस स्मारकों की हूबहू नकल बनाई गई है। सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में बना वर्ल्ड फेमस ऑपरा हाउस जैसी भव्य इमारत भी यहां मौजूद है।
इसके अलावा दुनिया के अजूबों में शामिल चीन की हजारों किमी लंबी दीवार की छोटा मॉडल भी 'हॉक्सी' विलेज की शान बन गया है।
इस गांव में बनी बहुमंजिला पगोड़ा इमारते भी इस गांव की शान में चार चांद लगा देती हैं। इन इमारतों की छत पर बने गुंबद भी शुद्ध सोने के है। Image Source
Interesting News inextlive from Interesting News Desk