यहां महिलाएं करती हैं एकदूसरे से शादी,मामला प्‍यार का नहीं जरा अलग है
तंजानिया में रहने वाली इन आदिवासी महिलाओं का एक-दूसरे से शादी करने का कारण काफी अलग है। यह कोई प्यार का मामला नहीं बल्िक अपनके हक के लिए ये ऐसा करती हैं। असल में महिलाएं पुरुषवादी समाज के विरोध में ऐसा करती हैं।

यहां महिलाएं करती हैं एकदूसरे से शादी,मामला प्‍यार का नहीं जरा अलग है
यही नहीं इन महिलाओं को कोई पुरुष छू भी नहीं सकता। अगर कोई मर्द इनकी प्रॉपर्टी को छीनने या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है तो उसे सजा दी जाती है।

यहां महिलाएं करती हैं एकदूसरे से शादी,मामला प्‍यार का नहीं जरा अलग है
ये महिलाएं खुद को आत्मनिर्भर बनाने और संपत्ति पर अपना हक जताने के लिए अपने घर में किसी पुरुष को रहने नहीं देती।

यहां महिलाएं करती हैं एकदूसरे से शादी,मामला प्‍यार का नहीं जरा अलग है
आपस में शादी करने वाली जुमा और मुगोसी का कहना है कि, उनका रिश्ता एक मैरिड कपल की तरह ही है। वे एक बिस्तर पर ही सोती और साथ में खाना खाती हैं। हालांकि इनके बीच सेक्स नहीं होता।

यहां महिलाएं करती हैं एकदूसरे से शादी,मामला प्‍यार का नहीं जरा अलग है
सबसे खास बात यह है कि इन महिलाओं के ब्वॉयफ्रेंड भी होते हैं, लेकिन उनसे शादी नहीं करती। पीढ़ी का आगे बढ़ाने के लिए ये उनसे सेक्स कर लेती हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk