कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को केंद्र सरकार चलाती है, जिसके तहत सबसे पहले उन लोगों के आयुष्मान कार्ड बनते हैं जो इस योजना के लिए पात्र होते हैं और बड़ी बात ये है कि अब सरकार ने इस योजना में 70 प्लस बुजुर्गों को भी शामिल कर लिया है। आप भी अपने घर के सीनियर सिटीजंस का रजिस्ट्रेशन इसके लिए करवा सकते हैं। पर इसके साथ ही आप भी देखना चाहते हैं इस योजना में शामिल अस्पतालों की लिस्ट को, तो इसके लिए एक आसान से ऑनलाइन प्रॉसेस को फॉलो करें।

1- अपने डिस्ट्रिक्ट में आयुष्मान भारत योजना में लिस्टेड अस्पतालों का पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmjay.gov.in पर जाना होगा।

2- अब आपको &फाइंड हॉस्पिटल&य के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

3- इसके बाद आपको अपना स्टेट, डिस्ट्रिक्ट और अस्पतालों के टाइप यानी सरकारी या प्राइवेट या अदर्स को सिलेक्ट करना होगा।

4- फिर आपको बीमारी के टाइप को चुनना है, जिनका इलाज आप करवाना चाह रहे हैं।

5- फिर आपको Empanelment Type के ऑप्शन में से PMJAY को सिलेक्ट करना होगा।

6- इसके बाद नीचे की ओर स्क्रीन में दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को डालकर सर्च पर क्लिक करें।

7- अब आपकी स्क्रीन के सामने आयुष्मान योजना में लिस्टेड डिस्ट्रिक्ट के सभी हॉस्पिटल्स की लिस्ट आ जाएगी।

8- उन लिस्टेड हॉस्पिटल्स में आपको यह जानकारी भी दिखाई देगी कि किस-किस अस्पताल में कौन-सी बीमारी कवर होती है।

यहां आपको बता दें आयुष्मान योजना में आयुष्मान कार्ड दिखाकर आपको 5 लाख रुपए तक के कैशलेस इलाज की फैसिलिटी सरकार की ओर से दी जाता है।

National News inextlive from India News Desk