मुंबई (मिड-डे)। 2019 की हिट मूवी कबीर सिंह ने भले ही यह बहस शुरू कर दी हो कि क्या बॉलीवुड एक्टर्स को सोसाइटी में सही-गलत के लिए जिम्मेदार समझना चाहिए या नहीं, या उनके काम को महज 'आर्टिस्टिक एक्सप्रेशन' मानना है। हालांकि, पंगा मूवी के एक्टर जस्सी गिल उनमें से नहीं हैं जो अपने होमटाउन पंजाब के अपने फैन्स पर अपनी पकड़ को नजरअंदाज करें।
सपोर्टिव हसबैंड के रोल को बताया कनेक्टिव
अश्विनी अय्यर तिवारी की इस मूवी में कबड्डी के मैदान में वापसी कर रही अपनी वाइफ कंगना रनौत के सपोर्टिव हसबैंड का रोल कर रहे इस एक्टर को उम्मीद है कि वह अपने काम से एक एग्जाम्पल सेट कर पाएंगे। जस्सी का कहना है, 'क्योंकि मैं एक स्मॉल टाउन से आता हूं इसलिए मैंने वहां माओं और दादियों को अपनी फैमिली की सेवा के लिए अपने सपनों को तोड़ते देखा है। पंगा में मेरा किरदार इंस्पिरेशन से बना है।
जरूरी है पर्दे पर ऐसे मर्दों को दिखाना
वह अपनी वाइफ को अपने सपनों के पीछे जाने को कहता है। पर्दे पर ऐसे मर्दों को दिखाना भी जरूरी है क्योंकि मूवीज का लोगों पर इमोशनल इम्पैक्ट होता है। हम उम्मीद करते हैं कि छोटे शहरों में ऐसे कई मर्द सामने आएंगे जो अपनी पार्टनर को उनके सपनों का पीछा करने के लिए एन्करेज करेंगे।'
hitlist@mid-day.com
रंगोली बोलीं फ्राॅड है 'फोर्ब्स', कंगना की गलत इनकम शोकेस करने पर भेजा लीगल नोटिस
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk