इंग्लैंड के सबसे बड़े शहर मैनचेस्टर में करीब 80 हजार स्टूडेंट्स देश और दुनिया से पढ़ने आते हैं। यहां होने वाले फ्रेशर्स सेलीब्रेशन में लड़के लड़कियां जमकर नशा करते हैं और उसके बाद उनका जो हाल होता है उसका नजारा आप यहां देख सकते हैं। पार्टी से निकलने के बाद नशे से बेहाल लड़की की देखभाल कर रहे हैं उसके दोस्त। Image Source
यहां की ऑल यूनीवसिटी फ्रेशर्स पार्टी में ज्यादा नशा लेने के बाद ज्यादातर लड़कों ने तो खुद को संभाल लिया, लेकिन काफी संख्या में लड़ंकियों की हालत खराब दिखी। उनके दोस्त उन्हें संभालते नजर आए।
कुछ लोगों ने तो इतनी शराब पी ली थी कि उन्हें उल्टियां हो रही थीं। ऐसे लोग प्लास्टिक बैग में अपना मुंह डाले सड़कों पर फिर रहे थे।
इस लड़की की भी हालत खराब हो चुकी है। रोड के किनारे बेहाल होकर ये किसी की मदद का इंतजार कर रही है।
पार्टी से निकलने वाले जिन स्टूडेंट्स की हालत सामान्य थी वो औरों की हालत पर हंस रहे थे।
इस स्टूडेंट की हालत को गली के पियक्कड़ जैसी हो गई लगती है, जिसे अपनी सुध-बुध नहीं हैं कि वो कहां लेटा हुआ है।
यूनीवसिटी फ्रेशर्स वीक सेलीब्रेशन से बाहर आने पर तमाम लड़कियां अस्त व्यस्त हालत में अपने दोस्तों के साथ टहलती हुई दिखाई दीं।
कुछ गर्ल्स स्टूडेंट्स पार्टी से निकलने के बाद अपने घर पहुंचने की कंडीशन में नहीं थीं। तो वो फोन पर अपने दोस्तों को अपना हाल सुना रही थीं।
पार्टी से निकलकर जो लोग भी होश में थे वो अपने दोस्तों को सहारा देकर उनके घर या होस्टल पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।
मैनचेस्टर के सिटी सेंटर जहां ये पार्टियां चल रही थीं, उसके बाहर काफी सेक्योरिटी तैनात थी, जो लोगों के एंटी सोशल बिहेवियर पर नजर रखने के अलावा उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर रही थी। वैसे तमाम निगरानी सिस्टम रखने के बाद भी पार्टी से निकले हजारों स्टूडेंट्स ने शहर की सड़कों पर खूब तमाशा किया। यहां तक कि कुछ लड़कों ने रोड के किनारे ही पेशाब भी की। Image Source
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk