इंटेक्स भारत की पहली कंपनी
इंटेक्स के एक्वा स्टार एल की लांचिंग के दौरान इंटेक्स टेक्नोलॉजी मोबाइल के हेड संजय कुमार कलीरोना भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि ओएस लॉलीपॉप का स्मार्टफोन लांच करने वाली इंटेक्स भारत की पहली कंपनी है. एक्वा स्टाल एल में ऑटो काल रिकॉर्ड जैसे कई दूसरे ऐप्स और ओपेरा मिनी, इंटेक्स जोन, इंटेक्स प्ले, ओएलक्स, सावन, रिचार्ज इट नाउ, इंटेक्स सर्विस, आस्क मी जैसी और भी साइट्स दी गयी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हमारा एक्वा कलेक्शन ऑफर भी आने वाला है. हमारी इंटेक्स टेक्नोलाजी का कोई जोड़ नहीं है. हमे भरोसा है कि हमारी कंपनी इस प्रतिस्पर्धा के दौर में एक एडवांस टेक्नोलाजी अपने ब्रांड में दे रही है. गौरतलब है कि इस महीने की शुरूआत में इंटेक्स एक्वा डिजायर लांच किया था. डुअल सिम एक्वा डिजायर में एंड्रायड किटकैट, 4.7 इंच एफडब्ल्यूवीजीए आइपीएस डिस्प्ले, 1.2जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 4जीबी इंटरनल स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है.

फोन में कनेक्टविटी भी काफी अच्छी
इस स्मार्टफोन में 5 इंच (480x854 pixels) की आईपीएस स्क्रीन दी गई है. इसमें 1.3 गीगाहर्ट क्वॉड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम लगी हुई है. इसके अलावा एक्वा स्टार एल में 8 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्सपेंड कर सकती है. कंपनी ने इस फोन में 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा के साथ सेल्फी का फीचर दिया है. फोन में कनेक्टविटी भी काफी अच्छी है. अगर आप फोन से दूसरी डिवाइस या फिर इंटरनेट कनेक्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए 3जी, जीपीआरएस, माइक्रोयूएसबी, ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए गए हैं. इस फोन में 2000 एमएएच बैटरी दी गई है. जिससे साफ है कि बाजार में यह बाजार में मोटो ई, जिओयामी रेडमी1S और लेनोवो लेनेवो A600 को टक्कर देने वाला होगा.

 

Model

Aqua Star L

Sim

Dual Sim

Display

 HD sports a 5-inch FWVGA (480x854p) IPS display

Memory

1GB RAM, the phone has 8GB internal storage expandable up to 32GB

Connectivity

3G, Wi-Fi, Bluetooth, and GPS.

Camera

8MP rear camera with LED flash and a 2MP front-facing camera

OS

Android 5.0 Lollipop

CPU

1.3GHz MediaTek MT6582M quad-core processor

GPU

…….

Battery

2000mAh battery

Price

Rs 6,990

 

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk