इमारत को घेर लिया था
जानकारी के मुताबिक फ्रांस के कोलबंस शहर के एक पोस्ट आफिस में करीब एक सप्ताह पहले सेना के हथियारों से लैस एक व्यक्ित घुस गया था. इस दौरान उसने कई लोगों को बंधक बना लिया. लोगों को बंधक बनाने की जानकारी मिलते ही पुलिस की कई गाड़ियों ने इमारत को घेर लिया था. सोशल मीडिया पर लोगों ने पोस्ट ऑफिस की तस्वीरें भी लगातार शेयर हो रही थी. पुलिस ने इस पूरी घटना की निगरानी के लिए चॉपर भी बुला लिया गया था. पुलिस के मुताबिक बंदूकधारी शख्स ने पहले दो बंधकों को रिहा किया था. जिसके बाद पुलिस और उस शख्स के बीच बराबर बातचीत चल रही थी. अंतिम दौर में वह पुलिस की हिरासत में आ गया. पुलिस ने बताया कि इस बंदूकधारी के पास ग्रेनेड भी थे.
आतंकी खतरा लगातार बरकरार
सूत्रों के मुताबिक पुलिस बंधक बनाने वाले शख्स को पहचानती है और वह एक साधारण अपराधी है. शार्ली एब्दो वाली घटना के बाद से पैरिस समेत पूरे फ्रांस में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. कोलबंस फ्रांस की राजधानी से करीब सात मील की दूरी पर है. गौरतलब है कि पेरिस में आतंकी खतरा लगातार बरकरार है. अभी बीते दिनों पेरिस में एक मैगजीन के ऑफिस में भी हमला हो गया था. इस दौरान करीब 12 पत्रकारों की मौत हुई थी. पुलिस ने उस समय भी कई दिनों तक अभियान चलाया था. हालांकि पुलिस का कहना है कि इस घटना का और पेरिस में 7 जनवरी को मैगजीन ऑफिस में हुए हमले से कोई संबंध नहीं है.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk