कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। मिडिल ईस्ट में लंबे समय से तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन रिसेंटली लेबनान में पेजर ब्‍लास्‍ट के बाद से उसके इजरायल के साथ जंग जैसे हालात बन गए हैं। जिसके चलते कई देशों ने पैसेंजर्स की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए अपनी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। हालांकि इन देशों ने अपनी सर्विस को टैंपरेरी तौर पर कैंसिल किया है। इस वजह से जो भी लोग मिडिल ईस्ट की तरफ ट्रैवल करने जा रहे हैं उनको अपने प्लान्स थोड़े से चेंज करने पड़ सकते हैं। आपको बता दें कि एयर इंडिया, एयर फ्रांस-केएलएम, लुफ्थांसा, कैथे पैसिफिक और डेल्टा एयरलाइंस जैसी कई एयरलाइंस ने सिक्योरिटी की वजह से इन देशों के लिए फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं।

किन-किन एयरलाइंस ने रोकी सर्विसेज
1- एयर इंडिया- भारत की एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए अपनी सभी सर्विसेज को टेंपरेरी तौर पर रोक दिया है।
2- एयर अल्जेरी- एयर अल्जेरी एक अल्जीरियन एयरलाइन है। इस एयरलाइन ने भी लेबनान के लिए अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं।
3- एयर फ्रांस-केएलएम- एयर फ्रांस ने पहले 19 सितंबर तक के लिए अपनी सर्विसेज रोक दी थी। हालांकि अभी भी इस एयरलाइन ने अपनी सर्विसेज शुरू नहीं की हैं। इसके साथ ही केएलएम ने भी तेल अवीव के लिए 26 अक्टूबर तक की सभी उड़ानें और बेरूत के लिए 31 मार्च 2025 तक की सर्विसेज पर ब्रेक लगा दिया है।
4- कैथे पैसिफिक- हांगकांग की इस एयरलाइन ने मार्च 2025 तक के लिए तेल अवीव की सारी सर्विसेज बंद कर दी हैं।
5- डेल्टा एयरलाइंस- अमेरिकी एयरलाइन डेल्टा ने भी न्यूयॉर्क और तेल अवीव के बीच की सारी एयरलांइस 31 दिंसबर 2024 तक के लिए कैंसिल कर दी हैं।
6- लुफ्थांसा ग्रुप- जर्मन एयरलाइन कंपनी लुफ्थांसा ग्रुप ने 19 सिंतबर तक तेल अवीव और तेहरान के लिए अपनी सर्विसेज रोकी हुई हैं। इसके साथ ही बेरूत के लिए भी सारी फ्लाइट्स 30 सितंबर तक के लिए कैंसिल कर दी हैं।

लगातार बदल रहे हैं फ्लाइट्स के स्‍टेट्स
मिडिल ईस्ट में चल रही टेंशन के चलते कई सारे देशों ने अपनी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। जिसकी वजह से लोगों को अपने ट्रैवल प्लान्स चेंज करने पड़ रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि कोई भी ट्रैवलिंग प्लान करते टाइम पहले एयरलाइंस की फ्लाइट्स की लेटेस्‍ट अपडेट जरूर लें, ताकि आपको परेशान न होना पड़े।

International News inextlive from World News Desk