पैरों तक स्कैन करती
जी हां चीन के बीजिंग में एक अमेरिकी रेस्टोरेंट खुला है। यह रेस्टोरेंट आज अपनी हाईटेक सुविधाओं की वजह से काफी स्मार्ट हो गया है। यहां पर आने वाले कस्टमर की हेल्थ का विशेष ध्यान दिया जाता है। शायद इसीलिए यह इन दिनों चर्चा में छाया है। यहां एक स्कैनिंग मशीन लगी है। जिससे जब भी कोई इस रेस्टोरेंट में खाने पीने के लिए आता है तो सबसे पहले उसे दीवार पर लगी इस मशीन के नीचे खड़े होना पड़ता है। यहां पर खड़े होने पर मशीन उसे चेहरे से लेकर पैर तक स्कैन करती है।
मेन्यू कार्ड तैयार करती
इसके बाद मशीन उसके जेंडर, एज और हेल्थ के हिसाब से वह उनके खाने के आइटम डिसाइड कर और उसका मेन्यू कार्ड तैयार करती है। जिस पर वह कस्टमर अपना मेन्यू कार्ड पढ़कर उसमें जो भी उसे पसंद होता है वही वह ऑर्डर कर देता है। इस रेस्टोरेंट की इस सुविधा से यहां पर आने वाले लोग सेफ जोन में होते हैं। वह कोई ऐसी चीज नहीं खाते हैं जो उनकी हेल्थ के लिए ठीक न हो। सबसे खास बात तो यहां पर बच्चों युवाओं और महिलाओं के लिए फूड्स व बेवरेज में कई सारे जबर्दस्त आइटम उपलब्ध हैं। आज यह अमेरिकी रेस्टोरेंट चीन में काफी फेमस हो गया है।Cricket News inextlive from Cricket News Desk