विरोध में अड़ा रहा विपक्ष

हालांकि बांबे हाई कोर्ट ने इसका विरोध करने वाली एक याचिका की सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई तक सरकार के इस फैसले के खिलाफ रोक लगा दी थी. कांग्रेस, राकांपा, सपा और एमआइएम समेत पूरे विपक्ष ने विधानसभा में कल मंगलवार को मुस्लिमों को भी आरक्षण देने की मांग की. सदन को 15-15 मिनट के लिए तीन बार स्थगित करना पड़ा, लेकिन विपक्ष विरोध पर अड़ा रहा और अंत में विपक्षी विधायकों ने सदन से बहिर्गमन किया.

शीत सत्र का अंतिम दिन

विपक्ष के नेताओं ने कहा कि वह बुधवार को भी सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करेंगे. बुधवार को विधानसभा के शीत सत्र का अंतिम दिन है. इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस ने मराठा आरक्षण का विधेयक सदन में रखा. सत्तासीन शिवसेना-भाजपा गठबंधन ने इस विधेयक का बचाव किया और कहा कि वह मुस्लिमों को आरक्षण के मुद्दे पर महाधिवक्ता की राय लेंगे क्योंकि धर्म आधारित आरक्षण का प्रावधान संविधान में नहीं है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk