feature@inext.co.in
KANPUR: यूं तो रणवीर सिंह ने अभी तक कई बेहतरीन रोल्स प्ले किए हैं लेकिन पिछले साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी का रोल सबसे यादगार साबित हुआ। इस फिल्म के लिए उन्हें जबरदस्त एप्रिसिएशन मिला और अब उन्हें एक पॉपुलर अवॉर्ड शो में इसी रोल के लिए व्यूअर्स च्वॉइस बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिल गया। इसे लेकर उन्होंने अपने दिल की बात कही...
दिल से किया शुक्रिया
रणवीर खुद भी ये मानते हैं कि अलाउद्दीन खिलजी का रोल उनके दिल के सबसे करीब है। इसके लिए उन्होंने संजय लीला भंसाली का शुक्रिया अदा किया। इस अवॉर्ड को लेते वक्त भी वह भंसाली को ही बार-बार थैंक्स कहते नजर आए। रणवीर ने कहा, 'संजय लीला भंसाली धन्यवाद। किसने सोचा था इतना बुरा बनना इतनी अच्छी बात हो सकती है। एक इंसान ने सोचा था और उसी इंसान ने मुझे इतना लायक समझा कि मैं ये किरदार निभा पाउंगा। सर मैंने पहले भी कहा है, आज फिर से कह रहा हूं और जब तक जिंदा रहूंगा तब तक कहता रहूंगा कि यह मेरे दिल के बेहद करीब है।'
संजय ने बनाया बेहतरीन एक्टर
यहां रणवीर ने ये भी कहा कि उनकी एक्टिंग को निखारने में और उसे लोगों तक पहुंचान में संजय लीला भंसाली का सबसे बड़ा हाथ है। रणवीर ने इस मौके पर संजय का नाम लेते हुए कहा, आपने मुझे बतौर आर्टिस्ट शेप दिया है। एक एक्टर के तौर पर निखारा है। आज अगर मुझमें हर तरह के रोल्स प्ले करने का कैलिबर है तो उसकी वजह सिर्फ आप हैं। आपने मुझे मेरी लाइफ का सबसे शानदार मौका दिया है। आपने मुझे मेरी लाइफ का सबसे मेमोरेबल एक्सपीरियंस दिया है। आपने तो मुझे मेरी पत्नी दीपिका से भी मिला दिया और क्या मांगूंगा मैं आपसे सर। मैं एक्टर बन गया, जनता का प्यार कमाया, इज्जत कमाई और क्या मांगू। अपनी लीला, अपनी मस्तानी, अपनी रानी से शादी कर ली, सच में हीरो बन गया मैं तो यार।'
रणवीर और सुशांत से माफी मांगने को मजबूर हुईं सारा, दोनों एक्टर्स के साथ किया था ये काम
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk