रात 10 बजे पहुंचे न्यूयॉर्क
उनका विशेष विमान तय समय के मुताबिक रात ठीक 10 बजकर 10 मिनट पर न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर उतरा. इसके ठीक नौ मिनट बाद पीएम मोदी प्लेन से बाहर उतरे. वहां भारतीय भारतीय राजदूत एस. जयशंकर समेत दूतावास के अधिकारियों ने पीएम की आगवानी की.
मोदी-मोदी के नारों से किया PM का स्वागत
इसके बाद जैसे ही मोदी का काफिला होटल पहुंचा वहां खड़ी सैकड़ों लोगों की भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनका स्वागत किया. यही नहीं मोदी के स्वागत के लिए अमेरिका के कई शहरों से लोग न्यूयॉर्क पहुंचे थे. शंख, आरती की थाली और हाथों में मोदी की तस्वीर वाले बैनर ले लोग अपने चहेते प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए घंटों से इंतजार कर रहे थे. अमेरिका के पांच दिनों के दौरे पर पीएम मोदी का कार्यक्रम व्यस्तता से भरा हुआ है. पांच दिनों में वो 50 से ज्यादा कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
प्रशंसकों ने कहा, जहां जाएंगे ऐसा ही स्वागत पाएंगे
अमेरिका में मौजूद पीएम मोदी के प्रशंसकों का कहना है कि वो जहां-जहां भी जाएंगे उनका इसी तरह स्वागत किया जाएगा. जाहिर है अमेरिका की धरती पर मोदी-मोदी की गूंज आगे भी सुनने को मिल जाएगी.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk