किताब 'क्रॉस्ड स्वॉड्रर्स' पढ़ें
एक बार फिर पाकिस्तान का एक बड़ा झूठ पूरी दुनिया के सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कराची यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ सोशल साइंसेज द्वारा आयोजित एक समारोह में बोलते हुए जैदी ने कहा कि लोग इस बात से अनभिज्ञ हैं, क्योंकि पाकिस्तान में इतिहास नैतिक दृष्टिकोण के आधार पर पढ़ाया जाता है।'पाकिस्तान के इतिहास पर सवाल' विषय पर अपने भाषण में जैदी ने कहा कि विद्यार्थियों को पाकिस्तान के लोगों का इतिहास नहीं पढ़ाया जाता, बल्कि यह पाकिस्तान के निर्माण पर केंद्रित होता है। उन्होंने कहा कि यदि इसकी सच्चाई जाननी हो तो, राजनैतिक और कूटनीति विश्लेषक शुजा नवाज की किताब 'क्रॉस्ड स्वॉड्रर्स' पढ़ें।
पुस्तक में दावा किया गया
भाषण के दौरान जैदी ने कई सवाल पूछे। उन्होंने पूछा कि पाकिस्तान का इतिहास क्या है? क्या पाकिस्तान का इतिहास पूछने की जरूरत है? पाकिस्तान कब बना? 14 अगस्त, 1947 या 15 अगस्त, 1947? पाकिस्तान के निर्माण के सवाल पर जैदी ने कहा कि वास्तव में यह 14 अगस्त, 1947 को अस्तित्व में आया था। मगर, पाक स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली एक पुस्तक का अंश पढ़ते हुए जैदी ने कहा कि पुस्तक में दावा किया गया है कि यह 712 ईस्वी में अस्तित्व में आया। इसी काल में अरब, सिंध और मुल्तान अस्तित्व में आए थे। किताब के उद्धरण को अस्वीकार करते हुए जैदी ने कहा कि यह बिल्कुल बकवास है।Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk