इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि भारत में आम चुनाव खत्म होने तक भारत-पाक संबंध तनावपूर्ण रहेंगे। बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किये गए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। बढ़ते आक्रोश के बीच, भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के अंदर बलाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। इसके अगले दिन, पाकिस्तान वायु सेना ने जवाबी कार्रवाई की और मिग -21 को हवाई युद्ध में गिरा दिया और एक भारतीय पायलट को पकड़ लिया, जिसे बाद में भारत को सौंप दिया। हालांकि, हवाई युद्ध में भारत ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू जेट को मार गिराया था।
खत्म नहीं हुआ खतरा
खान ने कहा कि युद्ध का खतरा अभी भी पाकिस्तान और भारत पर मंडरा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रशासन आम चुनावों से पहले फिर कोई गलत कदम उठा सकता है। डॉन न्यूज ने खान के हवाले से बताया, 'खतरा खत्म नहीं हुआ है। भारत में आम चुनाव होने तक स्थिति तनावपूर्ण रहेगी। हम पहले से ही भारत की तरफ होने वाले हमले को रोकने के लिए तैयार हैं।' बता दें कि पुलवामा हमले के बाद भारत-पाक के बीच बढे तनाव को कम करने में दुनिया के तमाम देश जुटे हैं।
पाक ने कहा, भारत के नकारात्मक रवैये को नजरअंदाज कर करते रहेंगे शांतिप्रयास
पाक पीएम बोले करतारपुर काॅरिडोर उनका इलेक्शन मेनिफेस्टो
International News inextlive from World News Desk