मुंबई (पीटीआई)। फिल्म मेकर मीरा नायर ने कहा कि इरफान खान के बारे में पास्ट टैंस यानि गुजरे हुए समय में बात करना लगभग इंपॉसिबिल है क्योंकि इस एक्टर की मौजूदगी उनकी हर चीज में महसूस होती है।
पिछले हफ्ते हुई थी मृत्यु
54 साल के इरफान की कैंसर की एक रेयर डिसीज से दो साल की लड़ाई के बाद बीते बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में मौत हो गई। उन्हें मुंबई के वर्सोवा में एक कब्रिस्तान में दफनाया गया था। फेसबुक पर स्ट्रीम किए गए डिजिटल होम-टू-होम फंडरेजर कॉन्सर्ट, 'आई फॉर इंडिया' में बात करने के दौरान नायर के उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ये बात कही। मीरा नायर के साथ इरफान ने अपनी डेब्यु फिल्म "सलाम बॉम्बे" और "द नेमसेक" में काम किया था।
हमेशा जीवित रहेंगे
मीरा ने कहा कि इरफान चले गए ये कहना नामुमकिन हैं क्योंकि हम सबमें जिंदा हैं। वह एक जिंदादिल इंसान थे जो अपने दोस्तों के दिलों में तो जिंदा हैं हीं सड़क के एक अनजान बच्चे के दिल में भी जिंदा हैं। वो बताती हैं कि वो अब जितने भी लोगों से मिली हैं उनमें से इरफान सबसे बेहतरीन लिसनर्स में से एक थे। वो खूबसूरती से सुनते थे और उसे अपनी एक्टिंग में इस्तोमाल करते थे। फिल्म निर्माता ने कहा कि इरफान के बारे में सबसे अच्छी बात यह थी कि उनके काम में कभी दोहराव नहीं था, "ऐसा कुछ नहीं जो आपने पहले कभी देखा हो।"
कभी नहीं भूल पायेंगी
मीरा के अनुसार इरफान के काम में एक ऊंचे स्तर की ईमानदारी थी जो भी वो करते थे बहुत सच्चाई औऱ प्योरिटी के साथ करते थे। उन्होंने कहा कि उन्हें हमेशा याद रखेंगी कभी भूल नहीं सकतीं। उन्होंने अपने काम की एक असाधारण विरासत छोड़ी क्योंकि वे हमेशा जानते थे कि वे स्पेशल थे। मीरा ने इरफान को याद करते हुए कहा कि उनकी लेगेसी को संभाला, सराहा और हमेशा करीब रखा जाना चाहिए जो वे अपने हर रोल के जरिए हमें सौंप गए हैं। वो अपने पीछे ऐसे एक्टर्स छोड़ गए जो उनके काम और उसके स्टाइल से इंस्पायर और इंप्रेस थे और अब वे ही उनकी विरासत को आगे ले जायेंगे।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk