कराची (पीटीआई)। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक ने ऑनलाइन स्कैंडल को लेकर बिना शर्त माफी मांग ली है। कुछ समय पहले इमाम की कई महिलाओं के साथ चैटिंग के स्क्रीन शाॅट खूब वायरल हुए थे जिसके बाद इमाम के चरित्र पर कई सवाल खड़े होने लगे। इस बीच पाक क्रिकेट बोर्ड ने इमाम को फटकार लगाकर भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करने को कहा। पाक क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर वसीम खान ने सोमवार को बताया, 'इमाम को अपनी गलती पर पछतावा है और उसने माफी भी मांग ली है। मगर हम यह कहना चाहते हैं भले ही यह उनका पर्सनल मामला है मगर बतौर खिलाड़ी आपको अनुशासन और नियमों का पालन करना होता है।'
8 लड़कियों को एक साथ करते थे डेट
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक एक ही समय पर करीब 7-8 लड़कियों के साथ डेट करते थे। इमाम पर यह आरोप अमन नाम से ट्विटर हैंडल चलाने वाले पाकिस्तानी पत्रकार ने लगाया था। उन्होंने आरोपों को सही साबित करने के लिए सबूत के तौर पर इमाम की वॉट्सअप चैट के स्क्रीन शॉट् शेयर किए थे। हालांकि बाद में यूजर ने वे सारे टिवट्स डिलीट कर दिए लेकिन तब तक उनके शेयर किए सभी स्क्रीन शॉट वायरल हो गए थे। स्क्रीन शॉट को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने कहा कि यह तो कुछ नहीं है, उसके पास इमाम की हरकतों के सबूत वीडियो और तस्वीरों की शक्ल में भी मौजूद हैं लेकिन इन्हें वह तभी पोस्ट करेगा, जब संबंधित लड़कियों की इस पर रजामंदी होगी।
ऐसे हुई बातचीत
एक लड़की के साथ हुई बातचीत में इमाम कहते हैं कि वे उससे शादी नहीं कर सकते, लेकिन उससे प्यार करते हैं। इमाम ल़़डकी को अपने पास आने के लिए कहते हैं लेकिन वह मना कर देती है। बहस के बाद वह इमाम को एडिक्ट बताते हुए लड़कियों को बहलाने-फुसलाने का आरोप लगाती है।
विंडीज दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, रोहित शर्मा हुए मायूस
8 मैचों में 305 रन बनाए थे इमाम
23 साल के इमाम पाकिस्तानी टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं और अपने देश की ओर से 10 टेस्ट, 36 वन--डे और 1 टी--20 मैच खेल चुके हैं। हाल ही में खत्म हुए विश्व कप 2019 में उन्होंने 8 मैचों में 305 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक भी लगाया था।
विराट ने बताई रोहित के साथ लड़ाई की सच्चाई, कोच बोले- अब पत्नियां भी खेलेंगी क्रिकेट
Cricket News inextlive from Cricket News Desk