features@inext.co.in
KANPUR: मैकअफी के मोस्ट सेंसेशनल सेलिब्रिटी सर्वे में 30 साल की इलियाना डिक्रूज का नाम टॉप पर है। इंडियन साइबरस्पेस में हुए इस सर्वे में इलियाना ने कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।
इन एक्टर्स का भी है नाम
सर्वे में सामने आया है कि हैकर्स ने नेटिजंस को मैलीशियस वेबसाइट्स तक ले जाने के लिए इलियाना के नाम को सबसे ज्यादा यूज किया है। इलियाना के बाद जिन एक्टर्स को इस मामले में सबसे ज्यादा यूज किया गया है, वो हैं प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, प्रीति जिंटा, तबु, कृति सैनन, अक्षय कुमार, ऋषि कपूर, परिणीति चोपड़ा और गोविंदा।
मैकअफी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा ये
मैकअफी के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस-प्रेसिडेंट ऑफ इंजीनियरिंग वेंकट कृष्णपुर का कहना है, 'आज के दौर में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और सेलिब्रिटीज पहले से कहीं ज्यादा बड़े हो गए हैं। सिलेब्स के जो लॉयल फैंस हैं, वो अपने फेवरिट सिलेब से जुड़ी हर खबर से अपडेटेड रहना चाहते हैं और हैकर्स इन्हीं चीजों का फायदा उठाते हैं और लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं।'
जरूरी है प्रिकॉशन
कृष्णपुर ने आगे कहा कि जिस तरह से फैंस अपने आइकंस को फॉलो करते हैं, उसकी वजह से वे कभी-कभी ऑनलाइन सिक्योरिटी की भी परवाह नहीं करते। उनका कहना है कि प्रिकॉशन के तौर पर कंज्यूमर्स को सस्पीशियस लिंक्स पर विजिट करने से बचना चाहिए।
ये भी पढ़ें: अब ये करेगी तनुश्री और नान के बीच इंसाफ, जानें क्या था हैरेसमेंट का पूरा मामला
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk