आईआईटी के लिए जेईई एडवांस परीक्षा में अपने कोचिंग संस्थान के छात्र के अच्छी रैंक पर पास होने से खुश एक कोचिंग संचालक ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार छात्र को गिफ्ट में दे दी। राजस्थान के सीकर में समर्पण इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. आरएल पूनिया ने एक साल पहले ही बीएमडब्ल्यू कार खरीदी थी। रविवार को उन्होंने अपना किया वायदा निभाने के लिए अपनी कार अपने ही कोचिंग के एक छात्र तन्मय शेखावत को सौंप दी। छात्र ने भी जेईई एडवांस के रिजल्ट में देश भर में 11वां स्थान हासिल किया है। तन्मय को अच्छी रैंक के साथ इतना बड़ा गिफ्ट मिलने की उम्मीद तो किसी को नहीं थी लेकिन उसे BMW मिलने पर उसके मां बाप के साथ ही इंस्टीट्यूट के सारे छात्र दंग रह गए हैं। आप भी मिलिए इस लकी स्टूडेंट से।
तन्मय की खुशी अब भरेगी फर्राटा
कोंचिंग संस्थान द्वारा यह शानदार लग्जरी कार BMW दिए जाने से तन्मस शेखावत काफी खुश है और अपनी दोनों की सफलताओं को पूरा क्रेडिट वो अपने टीचरों को दे रहे हैं।