स्पू्फ यानि किसी बात का एक अपने ही अंदाज में प्रस्तुत किया जाने वाला रूपांतरण। इस मौके पर आयोजन के होस्ट रणवीर सिंह सिमरन यानी काजोल बनें जबकि दूसरे होस्ट अर्जुन कपूर बाउजी यानी अमरीश पुरी बने। शाहरुख की तरह दिखने वाले एक कलाकार ने राज की भूमिका निभाकर फिल्म के मशहूर क्लाइमेक्स सीन को दोहराया। इस नाट्य रूपातंरण में फिल्ममेकर प्रभुदेवा, करण जौहर, अब्बास मस्तान और अनुराग कश्यप के स्टाइल का तड़का लगाया जिससे वहां मौजूद दर्शकों के लिए हंसी कंट्रोल करना मुश्किल हो गया।
कोरियग्राफर और फिल्म निर्देशक प्रभुदेवा के सेक्शन को नाम दिया गया था 'एनी राजकुमार कैन बी जैक्सन'। उनकी ऐक्शन मूवी 'आर...राजकुमार' और 'ऐक्शन जैक्सन' पर चुटकी लेते हुए ऐक्टर्स ने दिखाया कि अगर वे 'डीडीएलजी' बनाते तो कैसा होता। फिल्म में मार-धाड़ तो होता ही साथ ही 'डोंट एंग्री मी' और 'इट्स माय वे और स्काई वे' जैसे डायलॉग्स भी होते. अपनी फिल्मों डिजाइनर ड्रेसेज के लिए क्रेजी करण जौहर की दिलचस्पी पर मजाक करते हुए बताया गया कि अगर फिल्म जौहर ने बनायी होती तो उनकी 'डीडीएलजी' में सिमरन राज के साथ ट्रेन पर चढ़ने की जगह अपने लहंगे को लेकर ज्यादा परेशान होती रहती। आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी 'डीडीएलजे' पिछले साल दिसंबर में अपने 1000 हफ्ते पूरे कर चुकी है और मुंबई के मराठा मंदिर थियेटर में इस फिल्म का एक शो अब भी दिखाया जा रहा है।
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk