स्मार्टफोन चोरी होने पर आमतौर पर चोर सबसे पहले फोन का सिमकार्ड निकालकर फेंक देते हैं, ताकि कोई उन्हें ट्रैक न कर सके। पर आजकल के स्मार्टफोन में कई ऐसे नए और अनोखे फीचर्स मौजूद हैं, जिनका यूज करके आप सिम कार्ड के बिना भी अपने फोन को खोज सकते हैं। एंड्राएड हो या आईफोन आप कुछ खास ऐप की मदद से अपना फोन तक दोबारा पहुंच सकते हैं। इसलिए आपका फोन गिरने या चोरी होने से पहले ये काम जरूर कर लें, फिर कोई फिक्र नहीं।

 

आपका स्‍मार्ट फोन गिर जाए या हो जाए चोरी तो उसे खोजने का ये है बेस्‍ट तरीका

एंड्राएड फोन - फाइंड माई डिवाइस ऐप:
एंड्राएड फोन के लिए गूगल ने ही एक शानदार ऐप बनाई है। ‘फाइंड माई डिवाइस’ नाम की यह ऐप आपको प्ले स्टोर इंस्टॉल करनी होगी। इसके बाद अपनी गूगूल यानि जीमेल आईडी से उसे लॉगइन करें और फिर ऐप में एक प्रोटेक्शन पासवर्ड, फैमिली मेंबर का मोबाइल नंबर और मैसेज सेट कर दें। इसके बाद आपका कहीं गिर भी जाए या चोरी हो जाए। तो तुरंत किसी दूसरे मोबाइल या डेस्कटॉप पर Google/find my device पेज सर्च करें। इस पेज पर अपना गूगल अकाउंट लॉगइन करें। इसके बाद आपको अपने फोन को खोजने, उसमें एलर्ट अलार्म शुरु करने या फिर अपना पर्सनल डेटा इरेज करने के ऑप्शन दिखेंगे। इस पेज से आप अपना फोन मैप पर खोज सकते हैं। फोन में सिमकार्ड न भी लगा हो तब भी आप अपने फोन को लॉक कर पाएंगे। और फोन पाने वाले को दिखेगा आपका मैसेज और अल्टरनेट नंबर। यानि कि लॉक्ड फोन को वो बिना पासवर्ड डाले यूज भी नहीं कर पाएगा। मान लीजिए अगर आपका फोन आपको वापस न भी मिल पाए, तब भी आप अपना पर्सनल और बैकिंग से जुडा डेटा फोन से डिलीट कर सकते हैं।

 

आपका स्‍मार्ट फोन गिर जाए या हो जाए चोरी तो उसे खोजने का ये है बेस्‍ट तरीका

आईफोन - फाइंड माई आईफोन ऐप:
iPhone यूजर्स के लिए यह ऐप बहुत काम की है। आईट्यून ऐप स्टोर से इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आप अपने खो चुके फोन का खोज सकते हैं। उसमें सेव किया हुआ पर्सनल और गोपनीय डेटा इरेज कर सकते हैं। यहीं नहीं अगर घर पर आपको अपना फोन नहीं मिल रहा है, तो आप जोर से ताली बजाकर अपना फोन खोज सकते हैं। आपकी ताली सुनकर फोन किसी भी मोड पर हो, एलर्ट साउंड देगा। फोन लॉक करने और अल्टरनेट नंबर देने की सुविधा इस ऐप में भी है,ताकि आपका फोन आपको आसानी से वापस मिल सके।


बड़े काम के हैं स्मार्टफोन के ये 4 सीक्रेट कोड

आपका स्‍मार्ट फोन गिर जाए या हो जाए चोरी तो उसे खोजने का ये है बेस्‍ट तरीका


ये टॉप 5 एंटीवायरस आपके स्मार्टफोन के लिए हैं रामबाण, यानि वायरस का बाप भी नहीं बचेगा

एंटीवायरस ऐप
इन ऐप्स के अलावा ऐप स्टोर्स में क्विकहील से लेकर एवास्ट तक कई एंटीवायरस ऐप्स में भी एंटी थेप्ट ऑप्शन होता है। एंटीवायरस ऐप्स में फोन खोने पर ही काम नहीं आती बल्कि आपके फोन को तमाम वायरस से भी सेफ रखती हैं।

अब अगर इन ऐप्स की मदद लेने के बाद भी आपको अपना फोन वापस न मिल पाए तो आपको अपने शहर की पुलिस सायबर सेल में संपर्क करना होगा, वहां अपने फोन का मॉडल और IMEI number देना होगा, इसके बाद तो आपका फोन वापस मिलने की पॉसीबिलिटी काफी बढ़ जाएगी।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk