श्रीगणेश भक्तों की सभी मन्नतें पूरी करते हैं। किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान श्रीगणेश की ही पूजा होती है। ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी बता रहें है कि तंत्र शास्त्र के मुताबिक अलग-अलग कामनाओं को पूरा करने के लिए भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न उपाय किए जाते हैं।
यदि बुधवार या चतुर्थी तिथि को ये उपाय किए जाएं, तो और भी जल्दी फल प्राप्त होते हैं। तो आइये जानते हैं कि वे कौन से उपाय हैं?
ऐसा करने से अचानक धन लाभ होगा!
1) यदि आपके जीवन में बहुत परेशानियां हैं और कम नहीं हो रही हैं, तो आप बुधवार के दिन किसी हाथी को हरा चारा खिलाएं इससे आपके जीवन की परेशानियां कुछ ही दिनों में दूर हो जाएंगी।
2) बुधवार के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद एक कांसे की थाली लें और उस पर चंदन से ऊँ गं गणपतयै नम: लिखें। इसके बाद इस थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखें व समीप स्थित किसी गणेश मंदिर में दान कर आएं। इस उपाय से अचानक धन लाभ होने की संभावना बढ़ जाएगी।
21 गुड़ की ढेली से बनेंगे काम
3) बुधवार के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद समीप स्थित किसी गणेश मंदिर जाएं और भगवान श्रीगणेश को 21 गुड़ की ढेली के साथ दूर्वा रखकर चढ़ाएं। इस उपाय को करने से भगवान श्रीगणेश भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं।
4) यदि आपको धन की इच्छा है, तो इसके लिए आप बुधवार या चतुर्थी तिथि के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं।
अभिषेक करने से विशेष लाभ
5) शास्त्रों में भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने का विधान भी बताया गया है। बुधवार के दिन भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने से विशेष लाभ होता है।
6) बुधवार के दिन किसी गणेश मंदिर जाएं और दर्शन करने के बाद यथासंभव दान करें। दान से पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान श्रीगणेश भी अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं। साथ में गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ भी करें। बाद में मावे के लड्डुओं का भोग लगाकर सभी में बांट दें। थोड़ी देर बाद घी व गुड़ गाय को खिला दें।
ये 5 आसान उपाय करने से बदल जाएगी रूठी किस्मत, होगा धन लाभ
अगर व्यवसाय में नहीं हो पा रहे हैं सफल तो करें ये उपाय, होगी तरक्की