ब्राउन कलर:
अधिकांश लोग ब्राउन कलर हो डार्क कलर और डल कलर मानकर इंटरव्यू में अवॉइड करते हैं। शायद उन्हें नहीं पता है कि यह कलर पॉजिटिव नेचर को दर्शाता है। इससे स्मार्टनेस भी आती है।
व्हाइट कलर:
व्हाइट कलर सिंपल और सादगी की ओर इशारा करता है। ऐसे में आप किसी भी जॉब के लिए जा रहे हैं। इस रंग के कपड़े पहनने से इंटरव्यू लेने वाले पर खास प्रभाव पड़ेगा कि आपको दिखावा नहीं पसंद है।
ब्लू कलर:
ब्लू कलर का ड्रेस भी अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि यह टीम वर्क का इंडिकेटर है। इससे ये पता चलता है कि आप टीम में काम करने के और काम लेने में एक्सपर्ट है। इंपैक्ट पॉजिटिव होगा।
ग्रे कलर:
अक्सर लोग इंटरव्यू में ग्रे कलर का ड्रेस नहीं पहनते हैं। जब कि यह कलर भी काफी इफेक्िटव होता है। ग्रे कलर के ट्राउजर या फिर ब्लेजर पहनने से आपकी पर्सनालिटी उभरकर सामने आती है।
ये कलर नहीं:
पूरी ड्रेस ब्लैक पहनने से बचे। इसके साथ ही रेड, ऑरेंज, येलो, ग्रीन या फिर ब्लैक रेड का कॉम्िबनेशन गलती से भी न पहनकर जाएं। कपड़े डिजाइन और भड़कीले की बजाय सिंपल पहनें।