सही समय का अनुमान
जी हां फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा लाइक और कमेंट पाने के लिए सैन फ्रांसिस्को में लिथियम टेक्नोलॉजीज के शोधकर्ताओं इस पर एक शोध किया है। इस दौरान उन्होंने कई शहरों में अलग अलग समय पर एक अरब से ज्यादा पोस्ट के जरिए सर्च किया। इसके साथ ही अलग अलग सोशल साइट्स के यूजर्स के बिहेवियर को भी परखा है। जिसमें उन्होंने आइडिया लगाया कि यूजर्स किन पोस्ट पर ज्यादा लाइक करते हैं और उनका कैसा रिएक्ट होता है। इतना ही ही नहीं इसके साथ ही उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करने के सही समय का भी अनुमान लगाया है। शोध दल में शामिल रहे नेमांजा Spasojevic, Zhisheng ली, आदित्य राव और प्रांतिक भट्टाचार्य ने इस पर गहराई से अध्ययन किया। जिसमें इन्होंने एक वेबसाइट और एक मोबाइल ऐप के एक टाइम स्टाम्प्स आयोजित किया। जिनमें करीब 144 मिलियन पोस्ट की गई। इस दौरान इन पोस्ट पर 120 दिन में करीब 1.1 अरब प्रतिक्रियाएं आई।
वीकेंड भी बेहतर समय
इस शोध में शोधकर्ताओं ने पाया कि साधारण तौर पर लोग सोशल मीडिया पर वर्किंग ऑवर में ज्यादा रिस्पांस देते हैं। इसके साथ ही शाम 7 से 8 बजे का टाइम पोस्ट करने का बेस्ट टाइम है। इस दौरान लोग काफी संख्या में शेयर, लाइक, रिप्लाई, कमेंट या फिर रीट्वीट करते हैं। जिससे साफ है कि इस समय पर एक अच्छा रिस्पांस मिलता है। वहीं मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक वीकेंड भी इसके लिए बेहतर समय हैं। ऐसे में अगर आप सप्ताह के अंत में यानी की शनिवार या फिर रविवार में फेसबुक पर पोस्ट करते हैं तो अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलेंगी। इस अध्ययन में यह बात भी सामने आई है कि फेसबुक की अपेक्षा ट्वीटर पर लोग जल्दी रिंपांस देते हैं। जहां फेसबुक में अच्छा रिस्पांस आने में लगभग घंटे का समय लगता है, वहीं ट्वीटर पर महज एक घंटे के अंदर एक अच्छा रिस्पांस आता है।Hindi News from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk