CBSE 12th Results 2017 में रक्षा गोपाल को इतने भर भर के मार्क्स मिले हैं कि सुनने वालों के दिमाग से पहले उनके कानों को सदमा लगा जा रहा है। दूर वालों की बाद में बात होगी, पहले रक्षा के पड़ोसियों और उनके बच्चों की मानसिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रख लिया जाए। टि्वटर पर देखिए इतने बड़े बड़े लोग 2 मिनट का मौन रखे हुए हैं।
cbse 12th टॉपर रक्षा गोपाल जितने परफेक्‍ट मार्क्‍स न आएं तो देख लें ये तस्‍वीरें जीना हो जाएगा आसान 

हजारों स्टूडेंट्स भले ही रक्षा गोपाल के सुपर गर्ल वाले मार्क्स देखकर सदमें में हों, लेकिन रिश्तेदार तो सभी के एक से ही होते हैं। रक्षा के एक रिश्तेदार ने कहा है कि थोड़ा और पढ़ लेतीं तो 100 परसेंट आज जाते। अब आप आपको कुछ कहना है।
cbse 12th टॉपर रक्षा गोपाल जितने परफेक्‍ट मार्क्‍स न आएं तो देख लें ये तस्‍वीरें जीना हो जाएगा आसान

रक्षा के मार्क्स देखकर एक स्टूडेंट ने अपना दर्द कुछ यूं बयां किया है। उसका कहना है कि बहन इतने मार्क्स भी भला लाता है कोई। अगर मेरे सामने आंसर शीट भी रखी हो, तब भी इतने मार्क्स नही आएंगे। एक सेकेंड रक्षा के एक और रिश्तेदार की बात बाकी रह गई थी। उनका कहना है कि यह लड़की अगर अपने क्लासमेट लड़के के साथ बाइक पर थोड़ा कम घूमती तो हंड्रेड परसेंट कहीं नहीं गए थे।
cbse 12th टॉपर रक्षा गोपाल जितने परफेक्‍ट मार्क्‍स न आएं तो देख लें ये तस्‍वीरें जीना हो जाएगा आसान

पढ़ाई के प्रॉपर डिसटेंस रखने वाले एक जनाब का कहना है कि रक्षा को इतने ज्यादा मार्क्स दे दिए है कि कहना पड़ेगा ‘इतने मार्क्स में तो अर्जुन कपूर और स्मृति ईरानी’ दोनो पास हो जाते। एक भाई ने रक्षा को इतने मार्क्स मिलने की मेन वजह भी खोज निकाली है। उनका कहना है कि हर रक्षा गोपाल के पीछे होते हैं डिएक्टिव किए हुए फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर और व्हाट्सएप्प अकाउंट। ऐ…लो, ये बात हमने सोची ही नहीं।
cbse 12th टॉपर रक्षा गोपाल जितने परफेक्‍ट मार्क्‍स न आएं तो देख लें ये तस्‍वीरें जीना हो जाएगा आसान

रक्षा गोपाल जितने मार्क्स न आएं, तो रिश्तेदारों की फोन कॉल का क्या जवाब देंगे आप। जब रिश्तेदार ने इन्हें फोन करके पूछा कि कितने मार्क्स आए, तो इनका जवाब सुनकर आप बेहोश हो जाएंगे।
cbse 12th टॉपर रक्षा गोपाल जितने परफेक्‍ट मार्क्‍स न आएं तो देख लें ये तस्‍वीरें जीना हो जाएगा आसान

दुनिया के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे Top 10 देश

भले ही ज्यादातर लोग हाईएस्ट मार्क्स लाने के लिए पगलाए हुए हैं, लेकिन कुछ थ्री इडियट के रणछोड़ दास छांछड़ जैसे भी हैं जो माक्र्स मेनिया को छूत की बीमारी से कम नहीं समझते और ऐसे लोगों को छूना भी पसंद नहीं करते। आप खुद देखिए।
cbse 12th टॉपर रक्षा गोपाल जितने परफेक्‍ट मार्क्‍स न आएं तो देख लें ये तस्‍वीरें जीना हो जाएगा आसान

इन 10 कंपनियों की सुविधाएं देखकर हर कोई करना चाहेगा यहां ज्यादा से ज्यादा काम

गर्मियों में दिमाग ठंडा रखना मुश्किल होगा, पर कंप्यूटर ठंडा करने की 10 मस्त जुगाड़ हैं हमारे पास

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk