feature@inext.co.in
KANPUR: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर सुपरहिट मूवी 'गली बॉय' बनाने वाली फिल्ममेकर जोया अख्तर ने कन्फर्म कर दिया है कि वह इसका सीक्वल बनाने वाली हैं। यह मूवी मुंबई बेस्ड रैपर्स की कहानी थी। इसकी इंस्पिरेशन डिवाइन और नेजी जैसे इंडियन स्ट्रीट रैपर्स से ली गई थी। उन्होंने इस मूवी के गाने और म्यूजिक तैयार करने में भी मदद की थी। इस मूवी में रणवीर ने 'मुराद अहमद' नाम के लड़के का रोल किया था, जो अपनी क्रिएटिविटी दुनिया के सामने लाने के लिए रैप म्यूजिक का सहारा लेता है। वह अपने गानों के जरिए समाज में फैले अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है और देखते ही देखते एक सेंसेशन बन जाता है।
नजर आ रही हैं पॉसिबिलिटीज
इस मूवी के सीक्वेल को लेकर बात करते हुए जोया ने कहा, 'मेरी को-राइटर रीमा कागती और मुझे लगता है कि हमारी कंट्री के हिप-हॉप कल्चर को अभी काफी एक्सप्लोर किया जा सकता है। इस थीम पर एक और मूवी की स्क्रिप्ट और प्लानिंग पर काम चल रहा है।'
फिर फरहान को नहीं मिलेगा मौका
जोया ने यह भी बताया कि इस बार भी उनकी मूवी से उनके भाई फरहान अख्तर नहीं जुड़ेंगे। बता दें कि 'गली बॉय' जोया की पहली ऐसी मूवी थी जिसमें फरहान नजर नहीं आए थे। उन्होंने बताया, 'वह गली बॉय में फिट नहीं होते हैं। हम दोनों को ही इस बात का अफसोस है। 'रॉक ऑन' सीरीज की मूवीज के बाद से उनकी इमेज अलग तरह के म्यूजिक से जुड़ गई है। रॉक से अचानक उन्हें हिप-हॉप करते देखना ऑडियंस के लिए किसी 'कल्चर शॉक' जैसा साबित होगा।'
सभी को पसंद आई थी मूवी
बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की 'गली बॉय' की कमाई शानदार रही थी। कम बजट में बनकर तैयार हुई यह मूवी अब तक करीब 136 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। न सिर्फ ऑडियंस ने बल्कि क्रिटिक्स ने भी इसको काफी पसंद किया था। रणवीर और आलिया के अलावा इसमें कल्की केकला, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय राज जैसे एक्टर्स भी नजर आए थे जिनके काम को काफी पसंद किया गया।
ये बाॅलीवुड सेलेबस हैं एक-दूसरे के रिश्तेदार, जानें दूर के रिश्ते में क्या लगते हैं रणवीर-सोनम
आकाश-श्लोका की शादी में आलिया-रणबीर पहुंचे अलग-अलग, टाइगर किस बात से दिखे खफा
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk