बनवाना होगा नया पैन
पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक न होने पर वह किसी भी समय इन वैलिड हो जाएगा। इसके बाद लोगों को दोबारा पूरी प्रक्रिया को अपनाते हुए एक नया पैन कार्ड बनवाना होगा।
रुक सकती है सैलरी
पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक न कराने वाले लोगों की सैलरी अपने आप रुक सकती है। एक बार पैन के कैंसिल होने के बाद सैलरी बैंक खाते में प्रोसेस ही नहीं हो पाएगी।
ITR नही होगा मान्य
पैन कार्ड आधार से लिंक न कराने पर उस पैन कार्ड से भरा आई.टी.आर. मान्य नहीं होगा। जिन लोगों ने बिना लिंक के भर भी दिया तो आई.टी.आर. मान्य नहीं होगा।
आज जरूर कर लें आधार से पैन लिंक, जानें पूरी प्रक्रियाBusiness News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk