IT वालों ने यहां कुछ ज्यादा ही दिमाग लगा दिया है नतीजा यह हुआ कि बाहुबली उन पर नहीं बल्कि वो बाहुबली कैरेक्टर्स पर हावी हो गए हैं। IT प्रोफेशनल्स के बीच पॉपुलर एक फेमस ब्लॉक ने ने बताया और दिखाया है कि अगर बाहुबली एक साफ्टवेयर कंपनी होती तो इसके कैरेक्टर्स क्या क्या कमाल कर रहे होते। इन मजेदार तस्वीरों में देखिए बाहुबली कैरेक्टर्स का नया काम धाम।

अमरेंद्र बाहुबली - हार्डवर्किंग डेवलपर: बाहुबली नाम की IT कंपनी में अमरेंद्र एक हार्डवर्किंग सॉफ्टवेयर डेवलपर है, जिसके पास आई जॉब की सारी स्किल्स् हैं। उसकी रैंकिंग तो बेस्ट होनी चाहिए, लेकिन बेचारा ऑफिस पॉलीटिक्स और बेल कर्व अप्रेजल सिस्टम के कारण उसे बहुत डाउन रैकिंग मिलती है। बेचारे का हाल फिल्म के मेन हीरो जैसा हो गया है। Image source
अगर बाहुबली और देवसेना होते सॉफ्वेयर इंजीनियर,तो ऐसा दिखता it इंडस्‍ट्री का हाल

भल्लालदेव – काम चलाऊ डेवलपर: इस सॉफ्टवेयर कंपनी में भल्लालेदव है तो एवरेज से बेहतर डेवलपरडेवलपर, लेकिन सच्चाई यह है कि वो काम बिल्कुल नहीं करना चाहता। उसकी खासियत यह है कि वो ऑफिस पॉलीटिक्स का यूज करके बेस्ट रेटिंग हासिल कर लेता है। इस कारण सारे डेवलपर उससे जलते हैं। Image source
अगर बाहुबली और देवसेना होते सॉफ्वेयर इंजीनियर,तो ऐसा दिखता it इंडस्‍ट्री का हाल

शिवगामी देवी: सीनियर टीम लीडर और सीनियर मैनेजर के रोल में शिवागामी देवी एक टफ बॉस हैं जो अच््छे से अच्छे रिसोर्स की रेटिंग खराब कर देती हैं, अगर क्लाइंट उसके काम से खुश न हुआ हो। Image source
अगर बाहुबली और देवसेना होते सॉफ्वेयर इंजीनियर,तो ऐसा दिखता it इंडस्‍ट्री का हाल

देवसेना: कंपनी की बोल्ड गर्ल डेवलपर देवसेना काफी काबिल है और हमेशा ही चैलेंजिंग कोडिंग टास्क अपने मत्थे लेकर सबको चौंका देती है। वो लोगों की इज्जत भी करती है, लेकिन अपने किसी साथी के साथ भेदभाव होने पर टीम लीडर से भिड़ने को भी तैयार रहती है।
अगर बाहुबली और देवसेना होते सॉफ्वेयर इंजीनियर,तो ऐसा दिखता it इंडस्‍ट्री का हाल

अवंतिका: बाहुबली IT कंपनी की ग्लैमरस और खूबसूरत एचआर मैनेजर फ्रेशर्स कैंडीडेट को अपनी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने के लिए अट्रैक्ट और रिक्रूट करती है।
अगर बाहुबली और देवसेना होते सॉफ्वेयर इंजीनियर,तो ऐसा दिखता it इंडस्‍ट्री का हाल

कटप्पा: ये जनाब कंपनी के इतने वफादार हैं कि दूसरी कंपनी कितना भी बड़ा सैलरी पैकेज ऑफर दे, लेकिन ये कंपनी छोड़कर जाने की कभी नहीं सोचते। बता दें कटप्पा केवल अपने रिपोर्टिंग मैनेजर की चेयर को सलाम करते हैं। बाकी कोई उन्हें अपने हिसाब से चला नहीं सकता।
अगर बाहुबली और देवसेना होते सॉफ्वेयर इंजीनियर,तो ऐसा दिखता it इंडस्‍ट्री का हाल

बिज्जलदेव: कंपनी के टीम लीडर मैनेजर बिज्जलदेव कंपनी में अपनी पॉलीटिक्स की वजह से काबिज हैं। अपने खास लेकिन काम न करने वाले रिसोर्सेज को भी वो कंपनी में बेस्ट रेटिंग दिलवा ही देते हैं।
अगर बाहुबली और देवसेना होते सॉफ्वेयर इंजीनियर,तो ऐसा दिखता it इंडस्‍ट्री का हाल

बाहुबली 2 ने नहीं दिए इन 10 सबसे बड़े सवालों के जवाब!


कालकेय:
बाहुबली IT कंपनी के बड़े क्लाइंट हैं कालकेय। ये हमेशा अपनी की बिजनेस वाली भाषा बोलते हैं। इन्हें डेवलपर्स की कोई भाषा जैसे जावा और सी प्लस प्लस वगैरह समझ नहीं आती। ये कंपनी की ऑनसाइट टीमों के साथ हमेशा भिड़े ही रहते हैं।
अगर बाहुबली और देवसेना होते सॉफ्वेयर इंजीनियर,तो ऐसा दिखता it इंडस्‍ट्री का हाल

बाहुबली 2 एक्टर्स की सैलरी जानकर आप सलमान, शाहरुख की कीमत भूल जाएंगे!

शिवा: बाहुबली IT कंपनी में काम करने वाला नादान फ्रेशर है शिवा। इसे कुछ नहीं मालूम है, लेकिन इसमें गलतियां करते करते भविष्य का अच्छा डेवलपर बनने की क्षमता है। वैसे गूगल को थैक्स है कि उसकी वजह से ही इस जोशीले नौजवान को कंपनी में घुसने का मौका मिला है।
अगर बाहुबली और देवसेना होते सॉफ्वेयर इंजीनियर,तो ऐसा दिखता it इंडस्‍ट्री का हाल

इस इंजीनियर ने 2015 में ही बता दिया था कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

Entertainment News inextlive from Entertainment News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk