कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के बाद इजरायल डिफेंस फोर्स ने हिजबुल्लाह के उत्तराधिकारी माने जा रहे हाशिम सफीद्दीन का भी काम तमाम कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईडीएफ ने बेरूत के दहिय उपनगर में हाशेम सफीद्दीन को मार गिराया है। हालांकि अभी तक हाशिम की मौत पर हिजबुल्लाह की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
मीटिंग करते टाइम मारा गया सफीद्दीन
गुरूवार को आधी रात के टाइम इजरायली फोर्स ने बेरूत पर जबरदस्त हमला किया। इस हमले के दौरान सफीद्दीन एक अंडरग्राउंड बंकर में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहा था। आपको बता दें कि साल 2017 में अमेरिका ने हाशिम सफीद्दीन को आतंकवादी घोषित कर दिया था। सफीद्दीन हिजबुल्लाह की पॉलिटिकल एक्टीविटीज पर नजर रखता था। इतना ही नहीं हाशिम खुद को पैगंबर मोहम्मद साहब का वंशज मानता था।
हमास प्रमुख का भी हुआ खात्मा
इजरायल डिफेंस फोर्स ने गुरूवार को रात में इस बात की जानकारी दी कि वेस्ट बैंक के तुल्कर्म में हमास नेटवर्क के प्रमुख जाही यासर अब्द अल-रजेक औफी का दिन में खात्मा कर दिया है। आईडीएफ ने अपने बयान में कहा कि औफी वेस्ट बैंक में इजरायलियों के खिलाफ कई हमलों की प्लानिंग कर रहा था।
International News inextlive from World News Desk