टेक्नोलॉजी वल्र्ड में नया रेवोल्यूशन लाने वाले एप्पल ने आईक्लाउड के जरिए एक बार फिर से लोगों के बीच एक्साइटमेंट क्रिएट कर दिया है. यह डिजिटल हब वायरलेस बैकअप प्रोवाइड करने के साथ यूजर्स को ढेरों एप्लिकेशंस, सांग्स, डॉक्यूमेंट्स, बुक्स, फोटोज, वीडियोज, कैलेंडर्स और कांटैक्ट्स सेव करने की फैसिलिटी देगा. मजेदार बात तो यह है कि यह फ्री ऑफ कॉस्ट होगा.

icloud

It’ll help you save large data

आईक्लाउड में यूजर्स फोटोज, वीडियोज, म्यूजिक, कांटैक्ट्स और ढेरों फाइल्स को आसानी से स्टोर कर सकते हैं और इन सारी चीजों को सभी कम्पैटिबल डिवाइसेज जैसे लैपटॉप, डेस्कटॉप, आईपैड, आईफोन या आईपॉड टच के जरिए एक्सेस किया जा सकता है.

It’ll help you integrate iOS and It’ll collect all your photos

जब आप कोई फोटो खींचेंगे तो वह अपने आप ही आईक्लाउड में सेव हो जाएंगी और आपकी सारी द्बह्रस् डिवाइसेज में नजर आने लगेगी. एप्पल डिवाइसेज के फोटो एप्लिकेशन में फोटोस्ट्रीम का फीचर है जिससे आप फोटोज को थम्बनेल के जरिए भी देख सकेंगे.

OS X app

मोबाइल मी के ढेरों फीचर्स आईक्लाउड में मौजूद हैं. अगर आप अपने आईफोन में कोई कांटैक्ट अपडेट करते हैं तो वह कांटैक्ट अपने आप ही आपकी सारी एप्पल डिवाइसेज की लिस्ट में ऐड हो जाएगा. अगर आईकैल में कोई नया कैलेंडर ऐड करेंगे तो वह अपने आप आपके आईपैड और दूसरे डिवाइसेज में दिखने लगेगा. आईपैड यूजर्स को एक ईमेल एड्रेस भी मिलेगा जिससे पुश अपडेट्स इनेबल हो जाएंगे.

It’s free

आईक्लाउड एकदम फ्री है. यानी यूजर्स को 5जीबी की स्पेस बिल्कुल फ्री मिलेगी. यह यूजर्स पर डिपेंड करेगा कि वह उस स्पेस में क्या अपलोड करना चाहते हैं.

It’s highly compatible

लगभग सभी द्बह्रस् डिवाइसेज में द्बङ्खशह्म्द्म फैसिलिटी होती है. इसके जरिए आपका काम अपने आप ही सेव हो जाता है और यह हर एप्पल डिवाइस में एक्सेसेबल होता है. चाहे वो वर्ड प्रोसेसर हो, नम्बर्स हों या प्रेजेंटेशंस, आईक्लाउड में आपका किया हुआ हर काम सेव हो जाएगा.

It’ll create daily backups

आईक्लाउड में आपका डेली बैकअप जैसे एप्लिकेशन हिस्ट्री, डिवाइस सेटिंग्स, न्यू फोटोज, परचेज्ड म्यूजिक या बुक्स क्रिएट हो जाएगा. आपका लिया हर एक्शन आईक्लाउड में फ्यूचर रेफरेंस के लिए फीड हो जाएगा.

It’ll keep a record of all the purchased applications

आपने कौन-कौन सा एप्लिकेशन खरीदा है, आईक्लाउड इसकी पूरी लिस्ट तैयार करके रखेगा. इससे आपको फ्यूचर रिफरेंस में मदद मिलेगी.

Availability of icloud

आईक्लाउड अभी अवेलेबल नहीं है. यह इस साल के एंड या अगले साल तक मार्केट में अवेलेबल होगा.