कानपुर। ICC World Test Championship Points Table भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेला गया पहला टेस्ट विराट सेना के हाथ से निकल गया। विराट को इस मुकाबले में 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। टेस्ट वर्ल्डकप कहे जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की यह पहली हार है। इससे पहले इंडिया ने लगातार सात टेस्ट जीतकर अंक तालिका में नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा किया था, हालांकि न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन टेस्ट जीतने के बाद भारत की बादशाहत पर कोई खतरा नहीं मगर इसका फायदा कीवियों को हुआ है जो एक पायदान आगे आ गए।

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पछाड़ा

भारत को वेलिंग्टन टेस्ट में हराने के बाद न्यूजीलैंड के खाते में 60 अंक आ गए। चूंकि यह दो मैचों की टेस्ट सीरीज है, जिसके चलते प्रत्येक मैच जीत पर 60 अंक मिलेंगे। इससे पहले कीवियों के 60 अंक थे मगर अब उनके खाते में 60 अंक और चढ़ गए। इस तरह न्यूजीलैंड के कुल 120 प्वॉइंट्स हो गए और वह श्रीलंको से आगे निकल गए। श्रीलंका का पछाड़ते हुए कीवियों ने पांचवें नंबर पर जगह बनाई है। श्रीलंका अब 80 अंकों के साथ छठे पायदान पर आ गया।

भारत की बादशाहत को कोई खतरा नहीं

भारत इस समय 360 अंकों के साथ पहले नंबर पर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जबसे शुरु हुई है, टीम इंडिया को कोई नहीं पछाड़ पाया। इंडिया दूसरे पायदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया से 64 अंक आगे है तो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अंकों की इस बढ़त में कोई फर्क नहीं आया। अब अगर भारत को और अंक नहीं मिले तो कंगारु कभी भी कोहली सेना को पछाड़ सकते हैं क्योंकि भारत से आगे निकलने के लिए कंगारुओं को बस एक या दो टेस्ट और जीतने होंगे। ऐसे में अगर विराट चाहते हैं कि नंबर वन का ताज बना रहे तो अगला मैच जीतकर 60 अंक हासिल कर सभी टीमों से बड़ी बढ़त बना लें। अगर ऐसा होता है तो भारत के 420 अंक हो जाएंगे। वहीं अगर न्यूजीलैंड ने दोनों मैच जीत लिए तो उनके खाते में 180 अंक हो जाएंगे और वह पांचवें से तीसरे पायदान पर आ जाएंगे।

कैसे दिए जाते हैं अंक

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, दो मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रत्येक मैच की जीत पर 60 अंक दिए जाएंगे। वहीं टाई होने पर 30 अंक, ड्रा होने पर 20 अंक दिए जाएंगे। वहीं तीन मैचों की सीरीज में जीतने पर 40 अंक, टाई पर 20 अंक और ड्रा होने पर 13 अंक दिए जाएंगे। चार मैचों की सीरीज में जीतने पर 30 अंक, टाई पर 10 अंक और ड्रा होने पर 10 अंक दिए जाएंगे। वहीं आखिर में पांच मैचों की सीरीज में जीतने पर 24 अंक, टाई पर 12 अंक और ड्रा होने पर 8 अंक दिए जाएंगे।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में टीमों की मौजूदा स्थिति-

टीममैचजीतहारटाई/ड्रॉ/बेनतीजाअंक
भारत8710360
ऑस्ट्रेलिया10721296
इंग्लैंड9531146
पाकिस्तान5221140
न्यूजीलैंड6240120
श्रीलंका412180
साउथ अफ्रीका716024
वेस्टइंडीज20200
बांग्लादेश30300

Cricket News inextlive from Cricket News Desk