कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते खुल गए हैं। सुपर 12 राउंड में पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत का मतलब है कि ग्रुप 2 में टॉप 2 पर पहुंचने की रेस काफी रोचक हो गई। 2009 विश्व चैंपियन पाकिस्तान आईसीसी विश्व टी 20 2022 के मौजूदा ग्रुप 2 स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर हैं। बाबर की पाकिस्तानी टीम के पास अभी भी ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी इवेंट के चल रहे संस्करण के सेमीफाइनल में जगह बनाने का एक मौका है।
पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए कैसे क्वालीफाई कर सकता है
तीसरे स्थान पर काबिज पाकिस्तान रविवार को सुपर 12 चरण के अपने अंतिम मैच में शाकिब अल हसन की अगुवाई वाले बांग्लादेश से भिड़ेगा। बांग्लादेश को हराने के अलावा, पाकिस्तान को रविवार को टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के मैचों पर भी नजर रखनी होगी। यदि दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ता है या उनका अंतिम गेम रद कर दिया जाता है, तो पाकिस्तान प्रोटियाज से आगे हो जाएगा। वहीं अगर जिम्बाब्वे भी भारत को हरा देता है, तो पाकिस्तान बेहतर नेट रन रेट (NRR) के आधार पर बांग्लादेश पर जीत के साथ अगले दौर में आगे बढ़ सकता है।
भारत के लिए क्या है समीकरण
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए प्लान आसान है। रविवार को फाइनल सुपर 12 मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश करें। दिलचस्प बात यह है कि भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने अंतिम मैच में सिर्फ एक अंक की जरूरत है। अगर पाकिस्तान बांग्लादेश से हार जाता है और नीदरलैंड दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है, तो विराट कोहली-स्टारर टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच हारने के बावजूद बेहतर एनआरआर के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है।
साउथ और बांग्लादेश के लिए क्या है समीकरण
बांग्लादेश को पाकिस्तान को हराना होगा और फिर दक्षिण अफ्रीका से टी20 विश्व कप सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए नीदरलैंड के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप मैच में एक अंक से संतोष करना होगा। दूसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ नीदरलैंड को हराना होगा। अगर रविवार को बारिश होती है और दक्षिण अफ्रीका का मैच रद्द हो जाता है, तो पाकिस्तान को सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की करने के लिए केवल बांग्लादेश को हराना होगा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk