कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। मलिंगा की इस उपलब्धि में उनके खास बॉलिंग एक्शन का भी अहम रोल रहा। मलिंगा तो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन मलिंगा जैसा एक्शन देखने के लिए इस वर्ल्ड कप में सभी की नजर बेबी मलिंगा के नाम से फेमस श्रीलंकाई स्पिनर मथीशा पथिराना पर होगी। पथिराना का बॉलिंग एक्शन भी बिल्कुल मलिंगा जैसा ही है। 20 साल के इस युवा सितारे के लिए ये पहला वर्ल्ड कप है। अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में वो बड़ा धमाल मचा सकते हैं।
एशिया कप के सबसे बड़े शिकारी
मथीशा पथिराना को इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी ज्यादा अनुभव नहीं है। उन्होंने सिर्फ 10 वनडे मैच ही खेले हैं। एशिया कप में हाल ही में उन्हें मौका मिला और वो यहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। एशिया कप के बाद अब वो वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही शानदार प्रदर्शन दोहराने के लिए तैयार हैं।
आईपीएल से बिखेरी चमक
पथिराना आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे। पहली बार दुनियाभर के क्रिकेट फैंस ने उनका जलवा आईपीएल में ही देखा। 15 मई 2022 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया और अपने एक्शन से सभी का ध्यान खींचा। सीएसके में धोनी के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों की लिस्ट में पथिराना का नाम सबसे ऊपर है।
वनडे क्रिकेट करियर
- 2 जून 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू
- 10 वनडे मैच अब तक पथिराना ने खेले
- 15 इंटरनेशन वनडे विकेट पथिराना के नाम हैं
नाम : मथीशा पथिराना
देश : श्रीलंका
उम्र : 20 साल
बैटिंग : राइट-हैंडेड
बॉलिंग : राइट-आर्म फास्ट
रोल : बॉलर
Cricket News inextlive from Cricket News Desk