कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 की चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें मिल गई हैं। मौजूदा अंक तालिका के मुताबिक, पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, दूसरे पर भारत, तीसरे पर इंग्लैंड और चौथे पायदान पर न्यूजीलैंड है। हालांकि न्यूजीलैंड टाॅप 4 से तभी बाहर होगी, जब शुक्रवार को पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा मुकाबला पाक टीम 316 रन से जीत ले, जोकि असंभव सा लगता है। ऐसे में फाइनल में पहुंचने की जंग शुरुआत चार टीमों के बीच होगी। मगर इसमें किसका-किससे मुकाबला होगा, आइए जानते हैं इसका गणित।

ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्डकप 2019 की मौजूदा अंक तालिका के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई टीम 14 अंको के साथ टाॅप पर है। हालांकि कंगारुओं को एक मुकाबला और खेलना है। 6 जुलाई को ऑस्ट्रेलिा बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मैच होगा। इसमें अफ्रीका के जीतने से टैली में कोई बदलाव तो नहीं होगा मगर कंगारु बाजी मार लेते हैं तो उनके 16 अंक हो जाएंगे और टाॅप पोजीशन बरकरार रखेंगे। अगर ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर रहता है तो इनका मुकाबला चौथे नंबर की टीम न्यूजीलैंड से 9 जुलाई को होगा।

icc world cup 2019 : जानें सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी टीम इंडिया

भारत

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का इस विश्वकप में रिकाॅर्ड काफी अच्छा रहा है। भारत को सिर्फ एक मैच में शिकस्त मिली। फिलहाल टीम इंडिया 13 अंको के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत को अभी श्रीलंका के विरुद्घ एक मैच और खेलना है, अगर टीम इंडिया ये मैच जीत लेती है तो उनके 15 अंक हो जाएंगे, हालांकि भारत टैली में तभी नंबर पर बनेगा जब ऑस्ट्रेलिया अपना आखिरी मैच हार जाए। ऐसे में भारत अगर नंबर वन रहता है तो सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। वहीं अगर भारत अपना आखिरी मैच हार जाता है तो विराट सेना को फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड से जंग लड़नी पड़ेगी।

इंग्लैंड

इंग्लैंड ने इस वर्ल्डकप में अपने सभी लीग मैच खेल लिए हैं। इंग्लिश टीम 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। अब बस इंग्लिश कप्तान ये सोचेंगे कि उन्हें सेमीफाइनल में भारत से भिड़ना है या ऑस्ट्रेलिया से।

अलविदा क्रिस गेल : जब पहला वर्ल्डकप खेला तब धोनी फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट खेला करते थे

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की स्थिति भी इंग्लैंड जैसी है। कीवियों ने अपने पूरे 9 मैच खेलकर 11 अंक हासिल किए हैं और टीम चौथे स्थान पर है। ऐसे में न्यूजीलैंड भी भारत या ऑस्ट्रेलिया इनमें से किसी एक टीम के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगी।

ये है सेमीफाइनल और फाइनल का गणित -

तारीखटीमजगह
9 जुलाईभारत/ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंडमैनचेस्टर (पहला सेमीफाइनल)
11 जुलाईभारत/ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडबर्मिंघम (दूसरा सेमीफाइनल)
14 जुलाईTBA vs TBAलंदन (फाइनल)

Cricket News inextlive from Cricket News Desk