कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में गुरुवार को भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच टूर्नामेंट का 34वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत को 125 रनों से बड़ी जीत मिली। इस जीत के हीरो भारतीय कप्तान विराट कोहली रहे। जिन्होंने शानदार 72 रन की पारी खेली। इसी के साथ कोहली के नाम एक विराट रिकाॅर्ड भी दर्ज हो गया। इस पारी में 37 रन बनाते ही विराट के नाम इंटरनेशनल करियर में 20,000 रन पूरे हो गए। कोहली इस मुकाम पर पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं। इससे पहले ये रिकाॅर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था मगर सचिन ने विराट से काफी ज्यादा पारियां खेली थीं।

सचिन से 36 पारियां कम खेलीं
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने के लिए 453 पारियां खेली थीं। जबकि विराट ने 417 इनिंग खेलकर ही इतिहास रच दिया। यानी कोहली ने 36 पारियां कम खेलकर सचिन के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया। बता दें इन दोनो के ब्रायन लारा ने भी 453 पारियां खेलकर 20 हजार का जादुई आंकड़ा छुआ था।


20 हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय
इंटरनेशनल क्रिकेट में ये मुकाम हासिल करने वाले विराट कोहली तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में टाॅप पर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन के नाम 782 पारियों में 34357 रन दर्ज हैं। वही दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने 605 पारियों में 24208 रन बनाए हैं। वहीं कोहली तीसरे नंबर पर हैं जिनके नाम 20035 रन दर्ज हैं।

ICC World Cup 2019 : क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज से कितना पीछे हैं विराट कोहली

कोहली के इंटरनेशनल रन

फाॅर्मेटरनपारियां
टेस्ट6613131
वनडे11159224
टी-20226367

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk