कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 को शुरु हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया। सभी टीमें कम से कम एक मैच खेल चुकी हैं तो कुछ तीन मुकाबलों में मैदान में उतरी। तीन मैच खेलने वाली टीमों में एक पाकिस्तान भी है। पाक टीम का मौजूदा वर्ल्डकप में जैसा रिकाॅर्ड है।उसे देखकर कहा जा सकता है कि इतिहास खुद को दोहरा रहा। 2019 वर्ल्ड कप के शुरुआती तीन मैचों में पाक टीम के साथ-साथ वो सब हो रहा जो 1992 विश्व कप में हुआ था जब पाकिस्तान चैंपियन बना।
1992 विश्वकप से क्या हैं समानताएं
1992 विश्व कप में इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने वर्ल्डकप जीता था। तब पाक टीम को पहले मैच में वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार मिली थी और 2019 वर्ल्डकप में भी पाक टीम पहला मैच विंडीज के हाथों हार गई। इसके बाद इमरान की टीम ने दूसरा मैच जीता तो इस बार भी पाक टीम को दूसरे मैच मेंं जीत मिली। अब तीसरा मैच पाकिस्तान का बेनतीजा रहा क्योंकि शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच रद हो गया तो वहीं 1992 विश्व कप में भी इमरान की टीम का तीसरा मैच बेनतीजा रहा था।
गजब है ये संयोग
संयोग | 2019 वर्ल्ड कप | 1992 वर्ल्ड कप |
पहला मैच | वेस्टइंडीज से हारे | वेस्टइंडीज से हारे |
दूसरा मैच | जीते | जीते |
तीसरा मैच | बेनतीजा | बेनतीजा |
अभी टाॅप 4 में है पाकिस्तान
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की प्वाॅइंट टैली पर नजर डालें तो फिलहाल पाकिस्तान टीम टाॅप 4 में बनी है। टीम तीन अंकों के साथ चौथे पायादान पर है हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेंगे इस तालिका में चेंज होता रहेगा। मगर बता दें वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए टेबल की टाॅप 4 टीमें ही क्वाॅलीफाई करेंगी।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk