कानपुर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का दूसरा मैच शुक्रवार को वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में विंडीज ने एकतरफा जीत दर्ज की। पाकिस्तान को 105 रन पर समेटने के बाद क्रिस गेल के तूफानी अर्धशतक की बदौलत विंडीज ने ये मैच सात विकेट से जीत लिया। गेल ने 34 गेंदों में 50 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान गेल के बल्लेे से छह चौके और तीन छक्के निकले। इसी के साथ गेल वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
क्रिस गेल - 40 छक्के
बाएं हाथ के विध्वंसक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल का यह चौथा वर्ल्ड कप है। गेल को उनकी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इस बात का सबूत उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाकर दिखा दिया। गेल के बल्ले से तीन छक्के निकले। इसी के साथ वर्ल्ड कप में उनके नाम 40 सिक्स दर्ज हो गए और वह पहले पायदान पर पहुंच गए।
एबी डिविलियर्स - 37 छक्के
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स का। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डिविलियर्स के नाम वर्ल्ड कप में 37 छक्के दर्ज हैं। हालांकि वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं ऐसे में फैंस को इस वर्ल्ड कप डिविलियर्स की बैटिंग देखने को नहीं मिलेगी।
रिकी पोंटिंग - 31 छक्के
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और वर्ल्ड कप चैंपियन रहे रिकी पोंटिंग भी सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं। पोंटिंग ने वर्ल्ड कप में कुल 31 सिक्स लगाए हैं।
ब्रेंडन मैक्कुलम - 29 छक्के
न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम भी किसी से कम नहीं हैं। मैक्कुलम के नाम विश्व कप इतिहास में कुल 29 छक्के दर्ज हैं। पिछली बार मैक्कुलम की कप्तानी में ही कीवी टीम पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी। मगर खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।
ओसेन थाॅमस ने 16 साल की उम्र में देखा था भाई को तड़प-तड़प कर मरते, बने WI क्रिकेट की नई सनसनी
ICC World Cup 2019 : 105 रन पर सिमटी पाक टीम, ये हैं वर्ल्ड कप के 5 सबसे कम स्कोर
हर्शल गिब्स - 28 छक्के
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्शल गिब्स को कौन भूल सकता है। गिब्स के नाम विश्व कप में 28 छक्के दर्ज हैं। इसमें 2007 वर्ल्ड कप में एक ओवर में छह छक्के भी शामिल हैं जो नीदरलैंड के खिलाफ बनाए थे।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk