कानपुर। आईसीसी क्रिेकट वर्ल्डकप 2019 के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी लाॅन्च कर दी गई है। शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपने अफिशल टि्वटर अकाउंट पर जर्सी की पहली तस्वीर पोस्ट की। नई जर्सी में गहरा नीला और ऑरेंज कलर का यूज किया गया है। सामने का हिस्सा पूरी तरह से नीला है जिस पर ऑरेंज कलर में INDIA लिखा है। वहीं बाजू और पीछे का पूरा हिस्सा ऑरेंज कलर में है।


बीसीसीआई की इस पोस्ट के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जर्सी पहने हुए तस्वीरें पोस्ट की। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने काफी जोशीले अंदाज में फोटोशूट करवाया और लिखा नई जर्सी के साथ हूं तैयार।
icc world cup 2019 : 'ऑरेंज' कलर की नई जर्सी में दिखी भारतीय टीम,देखें पहली तस्वीर
वहीं तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी अपने टि्वटर पर नई जर्सी के साथ फोटो डाली। इसमें उनके साथ केएल राहुल भी हैं दोनों पीछे की तरफ मुंह करके खड़े हैं। फोटो शेयर करते हुए शमी ने लिखा, अगले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार।
icc world cup 2019 : 'ऑरेंज' कलर की नई जर्सी में दिखी भारतीय टीम,देखें पहली तस्वीर
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के अफिशल इंस्टाग्राम पर भी अन्य भारतीय खिलाड़ियों जैसे एमएस धोनी, विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक की नई जर्सी के साथ तस्वीर सामने आई। दरअसल टीम इंडिया ने अपने अफिशल इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये तस्वीरें डालीं।
icc world cup 2019 : 'ऑरेंज' कलर की नई जर्सी में दिखी भारतीय टीम,देखें पहली तस्वीर
बताते चलें भारतीय टीम रविवार को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ऑरेंज कलर की जर्सी पहने खेलेगी। दरअसल आईसीसी के नियमानुसार किसी आईसीसी इवेंट्स में दो टीमें एक रंग की जर्सी पहने नहीं खेल सकती। चूंकि इंग्लैंड मेजबान देश है इसलिए वह अपनी जर्सी के साथ खेलेगा और बाकी टीमें जो नीले रंग से मिलती-जुलती जर्सी पहनती हैं उन्हें अपनी ड्रेस में बदलाव करना होगा।

ICC World cup 2019 : फुटबाॅलर रह चुका ये खिलाड़ी खेल रहा वर्ल्डकप, बना चुका इतने रन


icc world cup 2019 : 'ऑरेंज' कलर की नई जर्सी में दिखी भारतीय टीम,देखें पहली तस्वीर

Cricket News inextlive from Cricket News Desk