रहम की उम्मीद नहीं

ऑस्ट्रेलियन टीम के मौजूदा फार्म को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि वो पूल ए मैच के तहत खेले जाने वाले मुकाबले में बांग्लादेश पर कोई रहम नहीं करेगा. शनिवार को होने वाले मैच में टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि कप्तान माइकल क्लार्क अब हैमस्ट्रिंग की चोट से पूरी तरह उबर गए हैं और इस मैच में खेलेंगे. विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने कहा, माइकल योजना के अनुसार इस मैच में खेलेंगे. इससे कंगारू टीम की बल्लेबाजी पहले से भी ज्यादा मजबूत हो गई है. केवल एक चीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जा रही है और वह है खराब मौसम. तूफान के कारण यहां बारिश का मौसम बन गया है और गाबा का मैदान इसके लिए तैयारी में जुटा है.

स्टार पैक्ड पेस अटैक

जहां तक पेस अटैक की बात है तो ऑस्ट्रेलिया अपने कमजोर प्रतिद्वंद्वी पर किसी तरह का रहम दिखाने में मूड नहीं लगता है. वह मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और मिशेल जॉनसन के अलावा चौथे तेज गेंदबाज पैट कमिन्स को भी इस मैच में उतार सकता है. क्लार्क को टीम में शामिल करने के जार्ज बेली को बाहर किया जा सकता है हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पहली गेंद पर आउट होने वाले शेन वॉटसन पर बल्लेबाजी में भी बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव है.

आयरलैंड से ले रहे हैं प्रेरणा

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज मुशफिकर रहीम ने उम्मीद जताई है कि ऑस्ट्रेलिया को हराया मुश्किल नहीं है. वल्र्ड कप अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 71 रन की पारी खेलने वाले रहीम ने कहा कि मौजूदा वक्त में ऑस्ट्रेलिया वनडे की नंबर एक टीम है और इस वक्त टीम गजब का खेल रही है ऐसे में इस टीम के खिलाफ जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा मगर वनडे मुकाबले में कोई भी टीम जीत सकती है. रहीम के मुताबिक आयरलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज पर आसान जीत दर्ज की इसके बाद तो यही कहा जा सकता है कि वनडे में कुछ भी हो सकता है.

Head to Head

Total matches : 19

matches won by Australia : 18

match won by Bangladesh : 1

Tie/NR/Abandoned : 0

Technology News inextlive from Technology News Desk