पहला वर्ल्ड कप इंग्लैंड के नाम
इंग्लैंड में 1973 में हुए पहले महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की विजेता रही इंग्लैंड जिसने ये वर्ल्ड राउंड रॉबिन के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 17 के मुकाबले 20 अंक हासिल करके मात दी। जहां इंग्लैंड की पुरूष क्रिकेट टीम आज तक विश्व कप हासिल नहीं कर सकी है वहीं महिलाओं ने पहली ही बार में अपने झण्डे गाड़ दिये थे।
दूसरा वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने जीता
महिलाओं का दूसरा विश्व कप पांच साल बाद 1978 में भारत में आयोजित हुआ और इस बार विजेता रही ऑस्ट्रेलिया। कंगारू टीम ने इस मैच के फाइनल में इंग्लैंड को ही हरा कर जीत हासिल की।
तीसरा वर्ल्ड कप जीता ऑस्ट्रलिया ने
एक बार फिर अपना वर्चस्व कायम करते हुए 1983 के विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर इंग्लैंड को मात दी और लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। इस कप का आयोजक देश बना था न्यूजीर्लैंड।
ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम को देख रुक गई सबकी सांसे! हर खिलाड़ी सुपर मॉडल से कम नहीं
चौथे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की विजयी हैटट्रिक
इसके बाद करीब छह साल के अंतराल के बाद महिला विश्व कप हुआ और इस बार भी इतिहास दोहराते हुए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फाइनल में पहुंचीं जहां अपनी जीत की हैटट्रिक पूरी करते हुए ऑस्ट्रेलिया विजयी रही। ये प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलिया में ही आयोजित हुई थी।
पांचवे वर्ल्ड कप का विजेता इंग्लैंड
1993 में एक बार फिर इंग्लैंड में पांचवे वर्ल्ड का आयोजन किया गया और इस बार हैटट्रिक मार चुकी ऑस्ट्रेलिया की जगह अपने शानदार प्रदर्शन से सबको हैरान करती हुई न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंची। हालाकि विजेता बनी इंग्लैंड और उसने दूसरी बार विश्व कप जीता।
छठे वर्ल्ड कप की विजेता एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया
1997 में छठा वर्ल्ड कप फिर भारत में आयोजित किया गया पर भारतीय टीम का प्रदर्शन घरेलू परिस्थितियों के बावजूद कुछ खास नहीं रहा। एक बार न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंची जहां उसका सामना हुआ ऑस्ट्रेलिया से और एक बार कीवीज का सपना फिर टूटा और ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया अपना चौथा विश्व कप।
मिताली राज ने फेवरेट मेल क्रिकेटर के सवाल पर पाक रिपोर्टर की जमकर लगाई क्लास
सातवां विश्व कप जीता न्यूजीलैंड ने
साल 2000 में इस वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ न्यूजीलैंड में और अपने तीसरे प्रयास में ऑस्ट्रेलिया से हार का बदला चुकाते हुए न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की। इस तरह से सातवें संस्करण में महिला विश्व कप इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों से निकल कर एक दूसरे देश के पास पहुंचा।
आठवां विश्व कप वापस ऑस्ट्रेलिया के पास
दक्षिण अफ्रीका में खेले गए इस विश्व कप में पहली बार भारतीय महिला टीम ने अपना दम दिखाया और शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। हालाकि कप वो नहीं जीत सकीं और ऑस्ट्रेलिया से 98 रनों से हार कर उप विजेता रहीं।
नवां विश्व कप इंग्लैंड के नाम
2009 में नवां विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में हुआ। इस बार ऐसा दूसरा मौका था कि ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के फाइनल में नहीं पुहंच सकी। फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया जिसमें इंग्लैंड को सात विकेट से जीत मिली।
1 बॉल में 3 खिलाड़ी ढेर, क्रिकेट के इतिहास की सबसे खतरनाक गेंद
दसवां संस्करण में हुई ऑस्ट्रेलिया की वापसी
हालाकि भारत में तीसरी बार हुए महिला विश्व कप के दसवें संस्करण में पहली बार वेस्ट इंडीज ने अपना दबदबा दिखाया और वो फाइनल में पहुंची पर खिताब पर कब्जा एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने किया और 2013 का महिला वर्ल्ड कप टाइटिल अपने नाम कर लिया।
अब ग्यारहवें सीजन का कौन होगा विजेता
आज से वर्ल्ड कप का ग्याहरवां संस्करण शुरू हो रहा है जहां भारत को अपना पहला मैच इंग्लैंड से खेलना है। इस वर्ल्ड कप का फाइनल 23 जुलाई को खेला जायेगा। बात अगर विजेताओं की की जाये तो पुरुषों की तरह ही महिला विश्व कप में भी ऑर्स्टेलिया का दबदबा कायम है। जहां ऑस्ट्रेलियाई पुरुषों ने 5 खिताबी जीत हासिल की है तो महिलाओं ने छह बार विश्व कप पर कब्जा जमाया है। इंग्लैंड की महिला टीम तीन बार विजेता बनी पर उनकी पुरुषों की टीम अभी भी अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk