कानपुर। साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 वर्ल्डकप में टीम इंडिया ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वाॅर्टर फाइनल मुकाबला पोचेफस्ट्रोम में खेला गया। जिसमें भारत को 74 रन से जीत मिली। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले भारत को बैटिंग का न्यौता दिया। भारत ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए। जवाब में पूरी कंगारु टीम 159 रन पर सिमट गई, इसी के साथ भारत ने क्वाॅर्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया।

लड़खड़ाकर संभली टीम इंडिया

भारत के लिए कंगारुओं को हराना आसान नहीं था। पहले खेलते हुए टीम इंडिया की बैटिंग एक समय लड़खड़ा गई थी। भारत का स्कोर अभी 114 रन ही था कि आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई। यह तो अच्छा हुआ अंत में अथर्व अंकोलेकर के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारत का स्कोर 200 के पार हुआ। अथर्व के अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी 62 रन की उपयोगी पारी खेली और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। यही नहीं अंत में रवि बिश्नोई ने भी बल्ल से 30 रन का योगदान दिया।



कार्तिक त्यागी के आगे ढेर हुए कंगारु

भारत द्वारा दिए 234 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारु टीम को पहला झटका आते ही लगा, जब ओपनर फ्रेसर बिना खाता खोले जीरो रन पर रन आउट हो गए। इसके बाद एक-एक करके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आते गए और अाउट होकर चलते बने। हालांकि सैम फैनिंग ने 75 रन की पारी खेलकर टीम की जीतने की उम्मीद को जिंदा रखा मगर वह भी आकाश सिंह का शिकार बने। इसी के साथ पूरी कंगारु टीम 43.3 ओवर में 159 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट कार्तिक त्यागी और सुशांत मिश्रा ने लिए।

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम
मौजूदा अंडर 19 वर्ल्डकप में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भारत ही है। इसी के साथ टीम इंडिया रिकाॅर्ड पांचवी बार चैंपियन बनने से बस दो कदम दूर है। बता दें अंडर 19 वर्ल्डकप इतिहास में सबसे ज्यादा चार बार खिताब जीतने वाली टीम इंडिया है।

ऑस्ट्रेलिया हुआ बाहर

तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टाॅप 4 से बाहर हो गई है। साल 2008 के बाद यह पहला मौका है जब कंगारु टीम अंतिम 4 में भी जगह नहीं बना सकी है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk