दुबई (पीटीआई)। भारतीय स्टार विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की ताजा आईसीसी रैंकिंग में कप्तान के तौर पर अपने आखिरी टेस्ट में 79 और 29 के स्कोर के बाद बुधवार को दो पायदान के फायदे से सातवें स्थान पर पहुंच गए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के निर्णायक तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में विकेटकीपर रिषभ पंत के नाबाद शतक ने उन्हें 10 पायदान ऊपर उठाकर 14वें स्थान पर पहुंचा दिया, जबकि केपटाउन में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के छह विकेटों ने उन्हें गेंदबाजी चार्ट में टाॅप 10 में वापस ला दिया।

आखिरी टेस्ट में खेली अच्छी पारी
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 1-2 से हारने के एक दिन बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया, जिससे उनका सात साल का कार्यकाल समाप्त हो गया। अफ्रीकी बल्लेबाज कीगन पीटरसन 68 स्थान की बढ़त के बाद 33 वें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट में 72 और 82 रन की पारी खेली थी। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार दिया गया। तेम्बा बावुमा (सात स्थान के फायदे से 28वें) और रासी वैन डेर डूसन (12 पायदान के फायदे से 43वें स्थान पर) जबकि तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (दो पायदान के फायदे से तीसरे स्थान पर) और लुंगी एनगिडी (छह पायदान के फायदे से 21वें स्थान पर) पर पहुंच गए हैं।



किसे मिला कितना फायदा
ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के पांचवें मैच में अपने प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों के बीच करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। हेड की पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 10वां स्थान था जिस पर उन्होंने पिछले महीने कब्जा किया था। ग्रीन 23 पायदान ऊपर 74 और 23 के स्कोर के बाद संयुक्त 66वें स्थान पर आ गए। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली 18 और 36 के स्कोर के बाद नौ पायदान के फायदे से 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk