दुबई (एएनआई)। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा नअहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ कम स्कोर वाले तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी मेंस टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ आठवें स्थान पर पहुंच गए। घरेलू टीम ने चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त लेने के लिए उस मुकाबले में 10 विकेट से जीत हासिल की थी। रोहित ने पहली पारी में 66 रन बनाए और दूसरे में हमवतन चेतेश्वर पुजारा से आगे निकलने के लिए 25 रन बनाकर नाबाद रहे। उनका रेटिंग अंक कुल 742 है, जोकि अक्टूबर 2019 में 722 से 20 अंक ज्यादा है। उस वक्त रोहित 10वें पायदान पर थे। मगर अब वह आठवें नंबर पर आ गए हैं।
अश्विन को भी मिला फायदा
गेंदबाजी रैंकिंग में, अश्विन ने चार स्थान की छलांग लगाई है और वह अब टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के मैच में 11 विकेट से उन्हें 30 पायदान का फायदा हुआ जो कि 38 वें स्थान पर पहुंच गया जबकि ऑफ स्पिनर अश्विन के सात विकेट ने उन्हें चार स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया।
विलियमसन हैं नबर वन टेस्ट बैट्समैन
इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने पहली बार शीर्ष 30 में प्रवेश किया, चार विकेट लेने के बाद तीन स्थान आगे बढ़ते हुए 28 वें स्थान पर पहुंच गए। कप्तान जो रूट के पहले विकेट के लिए पांच विकेट लेने के कारण गेंदबाजों ने उन्हें 16 वें स्थान पर पहुंचा दिया, जबकि वह अब आलराउंडरों में संयुक्त -13 वें स्थान पर हैं। पहली पारी में सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉले की 53 रन की पारी ने उन्हें 15 पायदान बढ़ाकर 46 वें स्थान पर पहुंचाने में मदद की। केन विलियमसन वर्तमान में नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज हैं, जबकि पैट कमिंस रैंकिंग में नंबर एक रेटेड गेंदबाज हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली पांचवें स्थान पर हैं, जबकि चेतेश्वर पुजारा दसवें स्थान पर खिसक गए हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk