नई दिल्ली (एएनआई)। ICC Test Ranking : भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एशेज सीरीज में कुछ बदलाव होने के बावजूद आईसीसी टेस्ट बालिंग रैंकिंग में पोजीशन टाॅप पर रखी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाल मचाने वाले रविचंद्रन अश्विन दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं। इंग्लैंड ने सीरीज के दूसरे पार्ट के दौरान एशेज को 2-2 से बराबर करने के लिए एक स्ट्राॅन्ग फाइट की और बेस्ट परफार्म करने वाले प्लेयर्स को अपडेट रैंकिंग लिस्ट में रिवार्ड दिया। पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि न्यूजीलैंड के अनुभवी केन विलियमसन उनसे आगे एकमात्र खिलाड़ी हैं। यंग बैट्समैन हैरी ब्रुक सीरीज में अपने 363 रनों के बाद दो स्थान की छलांग लगाकर नौवें और करियर की न्यू हाइएस्ट रेटिंग पर पहुंच गए।

तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को फायदा हुआ

एशेज के दौरान 22 विकेट लेने के बाद रिटायर हो रहे तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को फायदा हुआ। ब्रॉड कुल मिलाकर चार स्थानों के सुधार के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए, इंग्लैंड टीम के साथी मार्क वुड (दो स्थान ऊपर 21वें और एक न्यू करियर-हाइ रेटिंग) और क्रिस वोक्स (आठ स्थान ऊपर 23वें) को भी एशेज में अपने मजबूत प्रदर्शन के लिए रिवार्ड दिया गया है। अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क सीरीज में 23 विकेट लेने के बाद दो स्थान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि अनुभवी स्पिनर टॉड मर्फी ने नौ स्थान ऊपर 57वें स्थान पर पहुंचने के बाद अपने करियर की नई हाइएस्ट रेटिंग हासिल की।

पाक प्लेयर्स की रैंकिंग भी शानदार हुयी

नए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप साइकिल में पाकिस्तान की अजेय शुरुआत ने उनके कुछ खिलाड़ियों को रैंकिंग में अच्छी जगह बनाते देखा है। कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम की जीत के बाद अब्दुल्ला शफीक (27 स्थान ऊपर 21वें), मोहम्मद रिजवान (चार स्थान ऊपर 29वें) और आगा सलमान (23 स्थान ऊपर 35वें स्थान पर) टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में टाॅप पर हैं। उनके गेंदबाजों को भी रिवाॅर्ड दिया गया है।

कुलदीप यादव ने भी अपनी पोजीशन बनायी

उभरते हुए तेज गेंदबाज नसीम शाह सात पायदान ऊपर 37वें स्थान पर और बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली 13 स्थान के सुधार के साथ 42वें स्थान पर पहुंच गये। इस सप्ताह वनडे रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ, हालांकि भारत के अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंद से शानदार प्रदर्शन के बाद वनडे गेंदबाजों की सूची में आठ पायदान ऊपर 14वें स्थान पर पहुंच गए। इमरजिंग टाॅप आर्डर में खिलाड़ी इशान किशन (15 स्थान ऊपर 45वें स्थान पर) लगातार अर्धशतकों के बाद वनडे बल्लेबाजों की इसी रैंकिंग में आगे बढ़ गए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk