दुबई (पीटीआई)। भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में 18 पायदान का बड़ा फायदा उठाकर बल्लेबाजों की सूची में 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं। राहुल, जिनका प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ आठवां स्थान है, जो उन्होंने नवंबर 2017 में हासिल किया था, पहली पारी में 123 रन बनाए और मयंक अग्रवाल (60) के साथ 117 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी से जुड़े थे। भारत ने पहला मैच 113 रनों से जीता था। अग्रवाल ने एक स्थान की छलांग लगाई है, जबकि अजिंक्य रहाणे बुधवार को किए गए नवीनतम अपडेट में दो स्थान ऊपर 25 वें स्थान पर हैं।
बुमराह ने टाॅप 10 में मारी इंट्री
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी रैंकिंग में ऊपर आने वाले अन्य भारतीय हैं। मैच में पांच विकेट लेकर बुमराह तीन पायदान के फायदे से नौवें स्थान पर आ गए जबकि शमी के आठ विकेट, जिसमें पहली पारी में पांच विकेट शामिल थे, उन्हें दो पायदान के फायदे से 17वें स्थान पर पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान और सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर दूसरी पारी में 77 रनों की पारी के बाद दो पायदान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि टेम्बा बावुमा अपने 52 और नाबाद 35 रन के स्कोर से 16 पायदान के फायदे से 39वें स्थान पर हैं।
🔺 Jasprit Bumrah into the top 10
— ICC (@ICC) January 5, 2022
🔺 Kagiso Rabada surges up
The pace duo make gains in the latest @MRFWorldwide ICC Men&यs Test Player Rankings for bowling 📈
Details 👉 https://t.co/VkBay1CqRn pic.twitter.com/uw0uOgRDQP
अफ्रीकी प्लेयर्स को भी मिला फायदा
सात विकेट हासिल करने वाले कगिसो रबाडा एक स्थान की बढ़त के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि उनके साथी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने 16 स्थान हासिल किए हैं और मैच में आठ विकेट लेकर सूची में 30वें स्थान पर हैं। डेब्यूटेंट बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेन्सेन ने 97वें स्थान पर रैंकिंग में प्रवेश किया।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk